Breaking News in Primes

धूमा पुलिस की दबंग कारवाही, 24घंटे अंधे क़त्ल का राज बेनकाब

0 22

*धूमा पुलिस की दबंग कारवाही, 24घंटे अंधे क़त्ल का राज बेनकाब*

 

*दैनिक प्राइम संदेश न्यूज़*

 

लोकेशन — धूमा जिला सिवनी म.प्र.

संवाददाता – जिला ब्यूरो चीफ़ मोहित यादव सिवनी से

*9584667143*

 

*सिवनी*- पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता द्वारा जिले मे घटित होने वाले सभी गंभीर अपराधो पर पूर्ण रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन श्री अपूर्व भलावी के नेतृत्व में थाना धूमा पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर अंधे हत्याकांड का खुलासा किया ।

 

 

 

 

*घटना का विवरण* –

 

प्रार्थी इन्द्रकुमार गोल्हानी निवासी ग्राम सिहोरा थाना लखनादौन जिला सिवनी द्वारा सूचना दी गई कि इसकी बडी बहन सविता साहू सिध्देश्वर कालोनी धूमा में रहती थी जिसको अज्ञात आरोपी द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई है, उक्त आशय की रिर्पोट पर थाना धूमा में अपराध क्र. 317/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना संकलन एवं तकनीकी संसाधनों के माध्यम से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन पर आरोपीगण अच्छेलाल साहू, सुनील उर्फ सोनू राय एवं शंकर उर्फ गोलू साहू के द्वारा षडयंत्र रचकर मृतिका सविता साहू की गला रेत कर हत्या करना पाये जाने से तीनों आरोपीगणों को 24 घंटे के अन्दर अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ करने पर उक्त तीनों आरोपीगणों के द्वारा जुर्म स्वीकार करना पाये जाने पर दिनांक 28/09/2025 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

 

*घटना का कारण* –

 

मृतिका सविता साहू के घर आरोपी अच्छेलाल का काफी दिनों से आना जाना व रात रुकना होता था एवं अच्छेलाल द्वारा मृतिका के पैसों से प्लाट खरीदना एवं पैसे उधार लेना तथा मृतिका द्वारा अच्छेलाल को अपना परिवार छोडकर मृतिका के साथ रहने का दबाव बनाना। मृतिका के साथ आरोपी अच्छेलाल प्रजापति एवं सोनू उर्फ सुनील राय के द्वारा पिछले एक-दो वर्षों में काफी रुपयों का लेनदेन होने। सुनील राय द्वारा उधारी के काफी रुपये हो जाने के बाद वापस नही चुका पाने से एवं मृतिका के द्वारा लगातार आरोपीगणों से दिये गये रुपये मांग करने पर उक्त दोनो आरोपीगण एवं साथी शंकर उर्फ गोलू साहू के बीच आपसी धंधे में मित्रता होने से मृतिका द्वारा दिये गये पैसे वापस न करना पडे, इसी उददेश्य से मृतिका को अपने रास्ते से हटाने के लिये तीनो आरोपीगण द्वारा साजिश रचते हुए घटना दिनांक 26/09/2025 के दोपहर सिध्देश्वर कालोनी धूमा स्थित मृतिका के घर में घुसकर हत्या करना।

 

*आरोपी का नाम*

 

अच्छेलाल पिता मिटठूलाल प्रजापति उम्र 33 साल निवासी कुशवाहा मोहल्ला धूमा थाना धूमा जिला सिवनी

सुनील उर्फ सोनू पिता जगदीश राय उम्र 40 वर्ष निवासी बाजार चौक धूमा थाना धूमा जिला सिवनी

शंकर उर्फ गोलू पिता पूनाराम साहू उम्र 37 साल निवासी शीतलामाई मोहल्ला धूमा थाना धूमा जिला सिवनी

 

*महत्वपूर्ण भूमिका* – एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी, निरी. डोमनसिंह मरावी, निरी. के.पी. धुर्वे, सउनि सौरभ शर्मा , सउनि के. एल. धुर्वे, सउनि देवेन्द्र जायसवाल, आर. 489 अरुण पटेल, आर. 617 सतीश ठाकुर, आर. 111 नेकसिंह उइके , आर. चालक 500 रवि यादव, कोटवार संजय झारिया का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!