Breaking News in Primes

विधायक रामेश्वर शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यति,साध्वी रंजना दीदी जी की उपस्थिति में सेठ सांवरिया फ़ूड कार्नर का शुभारंम हुआ

0 17

विधायक रामेश्वर शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यति,साध्वी रंजना दीदी जी की उपस्थिति में सेठ सांवरिया फ़ूड कार्नर का शुभारंम हुआ.

 

भोपाल कोलार रोड सी आई स्क्वायर काम्प्लेक्स वीर जी चाप के सामने ग्राउंड फ्लोर शॉप नंबर 15 कोलार में नवरात्रि के छटवें दिवस सेठ सांवरिया फूड कार्नर का शुभारंम क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यति,साध्वी रंजना दीदी जी के करकमलो से हुआ.सभी अतिथियों का स्वागत भाजयुमो के पूर्व प्रदेशकार्यकारणी सदस्य सत्येंद्र साहू,नमो नमो मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र रिछारिया,कर्मा सेना के शंभूदयाल साहू ने किया. कुमारी आँचल रिछारिया ने कुमकुम लगाकर अंगवस्त्र उड़ा कर स्वागत किया.फ़ास्ट फूड के ऑनर अभिषेक रिछारिया ने साल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया. विधायक रामेश्वर शर्मा जी ने बधाई दी, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यति जी ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि अगली बार भोजन करने जरूर आयूंगा. साध्वी रंजना दीदी जी ने आशीर्वाद देकर अग्रिम शुभकामनायें दी.फ़ास्ट फूड शुभारंम में अनेक गणमान्य सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप जी,देवेंद्र रिछारिया,अरुण सोनी, रजनीश सोनी,आँचल

सहित मातृशक्तियों की उपस्थिति रहीं.

 

(आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट )

9407280694

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!