कसरावद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,तीन आरोपियों के साथ चार बाइक जप्त
राजू पटेल कसरावद (खरगोन)
खरगोन जिले की कसरावद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संतोष उर्फ मन्नू को बाइक सहित पकड़ा गया। पूछताछ में मिली जानकारी पर उसके दो साथी अजय उपाध्याय और विनोद वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया।इस कार्रवाई में एसडीओपी मंडलेश्वर श्वेता शुक्ला के निर्देशन और थाना प्रभारी कसरावद राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।