सामान्य ज्ञान बढ़ाने प्रकाश विद्यालय ने के.जी. के बच्चों को कराया रेलवे स्टेशन की सैर
रेल के महत्व, जरूरत व कार्यशैली की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई
सामान्य ज्ञान बढ़ाने प्रकाश विद्यालय ने के.जी. के बच्चों को कराया रेलवे स्टेशन की सैर
रेल के महत्व, जरूरत व कार्यशैली की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई
किरंदुल: बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ हर क्षेत्र के सामान्य ज्ञान का होना भी जरूरी होता है। बुनियादी ज्ञान से बच्चों के मस्तिष्क का विकास तेजी से होता है और उसे अपने स्कूली पढ़ाई में इसका लाभ मिलता है। प्रकाश विद्यालय किरंदुल द्वारा भी बच्चों को स्कूली पढ़ाई के साथ अन्य तरीके जैसे खेलकूद सैर सपाटा के माध्यम से भी उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में हर संभव प्रयास किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में प्रकाश विद्यालय किरंदुल ने के.जी. स्टैंडर्ड के बच्चों को रेलवे स्टेशन की सैर करा कर उन्हें रेलवे की बुनियादी ज्ञान से अवगत कराया। प्रकाश विद्यालय के फादर दिलीप टी मैथ्यू अपने शिक्षकों के साथ के.जी. के बच्चों को लेकर किरंदुल रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां बच्चों को स्टेशन मास्टर, टिकट चेकर, लोको पायलट, पैसेंजर बनाकर उन्हें रेलवे के विभिन्न विभागों एवं कार्यशैली की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही रेल हमारी राष्ट्रीय संपत्ति हैं इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हमारी स्वंय की हैं। इस बात को बच्चों को समझाया गया। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों को रेलवे के कार्य महत्व एवं उद्देश्य की विस्तृत जानकारी देने के साथ रेलवे के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है यह समझाया। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप टी मैथ्यू ने कहा की छोटे बच्चों को पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिए हमारे द्वारा विभिन्न प्रकार के इस तरह के छोटे-छोटे आयोजन किए जाते हैं। ताकि बच्चों में स्कूल आने और पढ़ाई के प्रति रुचि बनी रहे। स्कूल द्वारा आयोजित आज के इस रेलवे स्टेशन की सैर में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक गण हर पल नजर से नजर मिलाकर उनके साथ रहे। रेलवे स्टेशन की सैर और जानकारी प्राप्त कर बच्चों बेहद खुश हुए। उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ प्राचार्य व शिक्षकों को धन्यवाद दिया।