Breaking News in Primes

कौशाम्बी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, ₹25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0 159

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी के थाना पिपरी क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश किशन पासी के पैर में गोली गलने से घायल हो गया। प्रयागराज निवासी इस बदमाश पर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। किशन पासी का साथी कुछ माह पूर्व करारी क्षेत्र की मुठभेड़ में पकड़ा गया था, जबकि यह फरार हो गया था। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस ने शनिवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ₹25,000 इनामी वांछित लुटेरे किशन पासी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह वही अपराधी है जो मई माह में पिपरकुण्डी क्षेत्र में हुई लूट की घटना में फरार चल रहा था। सीओ चायल अभिषेक कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि 27 मई 2025 को पिपरकुण्डी थाना करारी के पास दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक व्यक्ति का बैग (₹2500 नगद, पायल व चाभियों सहित) लूट लिया था। इस मामले में थाना में मु0अ0सं0 185/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया और पुलिस टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया था। 28/29 मई को अर्का तिराहे पर हुई मुठभेड़ में अभियुक्त रवि भारतीय पकड़ा गया था, लेकिन उसका साथी किशन पासी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था। सीओ चायल ने बताया कि शनिवार रात थाना पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह अपनी टीम के साथ काठगांव क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर सीएचसी कसेंदा–बल्हेपुर मार्ग के पास जंगल में गिर पड़ा,खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर झोंक दिया, पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी, घायल अभियुक्त को तत्काल जिला अस्पताल मंझनपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। अभियुक्त के पास से 01 देशी तमंचा 315 बोर,02 जिंदा कारतूस,02 खोखा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि कौशाम्बी पुलिस अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जागया।

 

 

BYTE (CO – चायल अभिषेक सिंह)

“पिपरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान इनामी बदमाश किशन पासी पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!