पुरानी पुलिस चौकी के पास युवक पर चाकू से हमला, मोबाइल लूटकर फरार बदमाश
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में मोबाइल चोर गिरोह के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शुक्रवार रात औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में ड्यूटी से लौट रहे मजदूर मनोज सिंह पिता चंद्र बहादुर परिहार (निवासी रीवा, हाल मुकाम सिंगाचोरी) के साथ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित ने बताया कि वह दवाई लेकर लौट रहा था, तभी पुरानी पुलिस चौकी के पास पुराने सर्विस रोड पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। उन्होंने युवक को लात मारकर गिरा दिया और पकड़कर पेट व हाथ पर चाकू से हमला किया। वारदात के दौरान बदमाश उसकी जेब से मोबाइल छीनकर इंदौर रोड की ओर फरार हो गए।
घायल युवक ने ठेकेदार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बलकवाड़ा रितेश यादव के अनुसार अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।