कसरावद पुलिस ने मोबाइल चोरी का किया खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
कसरावद पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी रोहित पिता सकीम (35) निवासी आठमिल थाना खुड़ैल, जिला इंदौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गया वीवो कंपनी का मोबाइल मॉडल वाय-400, कीमत करीब 27 हजार रुपए बरामद किया गया।
25 सितंबर को फरियादी राहुल यादव ने ग्राम ओझरा बाजार से मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मुखबिर सूचना पर बस स्टैंड से आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कार्रवाई में एसडीओपी मण्डलेश्वर श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।