आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण प्रचार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
खरगोन::कसरावद के महिला एवं बाल विकास विभाग के सेक्टर निमरानी ठीकरी आंगनबाड़ी केंद्र कोली मोहल्ला पिपरी में परियोजना अधिकारी उमा नरवरिया के मार्गदर्शन में शुक्रवार दिनांक_26/09/2025 को पोषण माह के अंतर्गत सेक्टर सुपरवाइजर कविता सौनी एवम उमा आर्य द्वारा पोषण प्रचार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गर्भवती धात्री बच्चों और बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी कम नमक कम ,नमक कम ,चीनी कम, तेल से बने स्थानीय पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चारु शीला भार्गव साहिका का भगवती साठे द्वारा पोषण आहार प्रदर्शनी के माध्यम से पोषण में भरपूर आहार लेने की सलाह दी ,साथ ही एनीमिया पर महिलाओं को आयरन से भरपूर हरे पत्ते दर सब्जी एवं आयरन की गोलियां खाई कार्यक्रम में शामिल हुए । सामुदायिक की महिलाएं बच्चे और शिक्षक शामिल हुए।