Breaking News in Primes

*लायंस क्लब धामनोद प्लेटिनम द्वारा भजन प्रतियोगिता का* *आयोजन*

0 171

धामनोद,,,लायंस क्लब धामनोद प्लेटिनम द्वारा आयोजित समूह भजन गायन प्रतियोगिता बालाजी परिसर में आयोजित की गई।जिसमे नगर की 14 टीमों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि डॉ प्रभात पाटीदार, डॉ पल्लवी पाटीदार,ऋचा मित्तल
ब्रह्मकुमारी प्रीति दीदी, झोन चेयरपर्सन ज्योति पारीक,लायंस क्लब धामनोद एक्टिव अध्यक्ष डॉ मनोज नाहर सचिव राजेश पारीक ,प्लेटिनम अध्यक्ष निधि जैन, सचिव डॉ प्रीति जैन, लियो अध्यक्ष अशोक राठौर भी मंचासीन थे।
ध्वज वंदना का वाचन दिव्या शर्मा ने किया, अतिथि परिचय स्वीटी खजांची, संगीता मालवीया के द्वारा दिया गया। नगर की विभिन्न कॉलोनी की महिलाओं ने बहुत सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी । प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती प्रीति शर्मा,श्रीमती योगिता राठौर और श्री शैलेश खरे थे।
पुरस्कार प्रायोजक प्रीति तरुण सोनी ,रीना मनोज नाहर, सतपाल सोनू गांधी ,निधि डॉ रोशन जैन , डॉ प्रीति विजय जैन रागिनी पवन जायसवाल थे। प्रथम पुरस्कार झूलेलाल ग्रुप, द्वितीय देवी महिमा महिला मंडल,तृतीय पारेश्वर ग्रुप और सांत्वना पुरस्कार सुर साधक ग्रुप को प्राप्त हुआ
सभी प्रतिभागि भजन टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
हर वर्ष लायंस क्लब धामनोद प्लेटिनम के द्वारा भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिस में नगर की समस्त महिलाओं को गायन के लिए मंच मिलता है।
भक्तिमय भजन संध्या का संचालन रीना नाहर व शीतल सोनी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सदस्याएं विभा झा,कविता सोनी, पिंकी मालवीया ,मोनिका मालवीया ,शालिनी जायसवाल, अनमोल महाजन, साधना राठौर,रजनी राठी, ज्योति पाटीदार, अजीत सलूजा,आशा गौराने,चंचल गौराने, ऋतु जाट, लियो दीपेश राठौर,अजय सोनी ,दीपक निमाड़े और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे महिलाओं में भजन के उत्साह की नागरिकों ने सराहना की आभार सचिव डॉ प्रीति जैन ने व्यक्त किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!