मंत्री डॉ.शाह ने संदलपुर व खारकला में विकास कार्यों का शुभारम्भ किया
प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह ने गुरूवार को हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संदलपुर में मुख्यमार्ग से कन्या शिक्षा परिसर तक लगभग 1.13 करोड़ रुपए लागत से निर्मित होने वाले सीमेन्ट कंक्रीट पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम खारकला में 32.75 करोड़ रूपये लागत से सांदीपनि विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया तथा सीएम राइज स्कूल तक लगभग 1.78 करोड़ रुपए लागत से निर्मित होने वाले सीमेन्ट कंक्रीट पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। उन्होेंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया। मंत्री डॉ. शाह ने पंधाना की बालिका रानी को अपनी तरफ से लैपटॉप प्रदान किया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि कन्या शिक्षा परिसर संदलपुर में छात्राओं के लिए रोटी बनाने हेतु ढाई-ढाई लाख रुपए की दो मशीनें स्वीकृत की गई हैं, इनकी टेंडर प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है। कुछ ही दिनों में सभी कन्या शिक्षा परिसर में छात्राओं के लिए रोटी बनाने की मशीन आ जाएगी। मंत्री डॉ. शाह ने खारकला में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत सी योजनाएं प्रारंभ की हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क पढ़ाई के साथ साथ गणवेश साइकिल, पुस्तकें भी दिलाई जा रही हैं। इसके साथ ही जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन तक के लिए सरकार मदद दे रही है। उन्होंने कहा कि सांदीपनि स्कूल में प्रायवेट स्कूलों से अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था सरकार ने की है।