हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भरवारी नगर स्थित भरवारी कस्बे में व्यापार मंडल की ओर से बृहस्पतिवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष कविता पासी ने व्यापारियों से जीएसटी के नए स्लैब पर चर्चा की। कहा कि नया स्लैब कारोबारियों के साथ आम लोगों के लिए लाभकारी है। 33 जीवनरक्षक दवाएं अब जीएसटी से मुक्त गई है ।
जीएसटी बचत उत्सव अभियान के तहत दुकानदार भाइयों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं से नगर अध्यक्ष कविता पासी ने मुलाकात की एवं उनके प्रतिष्ठानों पर स्टीकर लगाकर जीएसटी में कमी के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया, जीएसटी में संशोधन से उपभोक्ताओं, व्यापारियों को निश्चित तौर पर बचत का लाभ मिलेगा और व्यापारियों को कारोबार में एक नई गति मिलेगी। इस दौरान जन उद्योग व्यापार मंडल के विनोद केसरवानी, किशन वैश्य, अखिलेश कौशल, जीतू केसरवानी, सभासद शंकर लाल, शिवम केसरी सहित लोग रहे मौजूद रहे।