चीनी के विकास की चमक से तिलमिला उठे झूठ बोल छुट भैया नेता।
जनता के सुख और दुख में निभाते हैं अपनी जिम्मेदारी।
*चीनी के विकास की चमक से तिलमिला उठे झूठ बोल छुट भैया नेता।*
*जनता के सुख और दुख में निभाते हैं अपनी जिम्मेदारी।*
*अब क्षेत्र की जनता सिखाएगी ऐसे लोगों को सबक।*
अनूपपुर। नगर परिषद पर गाव बरगवां अमली क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद पवन कुमार चीनी जिनके द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपनी कार्यशैली एवं जन-जन के साथ उनके सुख एवं दुख में भागीदार बनना और भरपूर सहयोग करना इनकी फितरत में है जिनके द्वारा संपूर्ण नगर परिषद में व्याप्त भीषण गंदगी एवं कचरो के अंबार जिस पर नगर परिषद के द्वारा 3 वर्षों से निरंतर सफाई अभियान करने के बावजूद भी संपूर्ण वार्डों में बज-बजाती नालियां कचरों का ढेर और नगर परिषद की नाकामी स्वच्छता को लेकर और पवन कुमार चीनी के स्वयं अभियान के द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से सफाई अभियान को मूर्त रूप दिया जिससे किसी भी गली या कूचे से निकलने वाले लोग एक बार जरूर कह देते हैं की चीनी भाई ने साफ करवाया है यह एक उपलब्धि भी मान सकते हैं ऐसी विचारधारा और मानसिकता जो अपने लिए नहीं दूसरों के लिए जीता है वह जन सेवक का खिताब पाने लायक हो सकता है
यह कोई कहानी नहीं है जीता जागता प्रमाण है और यह सब करने के बाद अपनी प्रशंसा सुनना पसंद नहीं है लेकिन जहां समाज में ऐसे दबे कुचले गरीब तबके बेबसी और लाचारी गरीबी में जीवन यापन करने वाले लोगों के साथ जुडाव जिनकी दैनिक दिनचर्या सिर्फ मजदूरी करके ही अपने परिवार जनों और स्वयं का उधर पोषण करता है ऐसे गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले पवन कुमार चीनी चाहे वह सामाजिक धार्मिक या फिर मृत्यु उपरांत की जाने वाली कर्मकांडीय क्रिया कर्म के अवसर पर भी तन मन और धन से सहयोग करते हैं।
इस प्रकार जनहित में किए जाने वाले विकास कार्यों की त्वरित गतिविधियों को देखकर स्वाभाविक है कि जनसेवक का चोला ओढ़ कर ढोंग करने वाले लोग पार्षद पवन कुमार चीनी के द्वारा की जाने वाली सहयोग एवं विकास कार्यों को लेकर तिल मिलाना स्वाभाविक ही है।
स्वच्छता अभियान को लेकर नगर परिषद के अंतर्गत एक हास्यपद घटना घटित हुई जिस पर कुछ ऐसे चेहरे जो सिर्फ चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करना झूठ बोलना विकास से कोसों दूर तक जिनका कोई वास्ता नहीं ऐसे लोग जहां एस ई सी एल के द्वारा बाकायदा स्वच्छता को लेकर अपने श्रमिक कॉलोनी में निर्मित नाली और श्रम वीरों के आवास के अगल-बगल लगे कचरो के अंबार जिसकी सफाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर क्षेत्र के सिविल विभाग के द्वारा टेंडर जारी कर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिसमें श्रम वीरों के कॉलोनी क्वार्टर भी जिनकी रिपेयरिंग भी की कराई जा रही है वह भी शामिल है और उसे कार्य में काम कर रहे श्रमिकों के बीच खड़े होकर फोटोग्राफी करते हुए सोशल मीडिया साइट्स पर जनता को गुमराह करने में लगे ऐसे छुट भैया नेता सेल्फी ले रहे हैं और झूठी सुर्खियां बटोरने का प्रयास कर रहे हैं।
क्या होगा ऐसे झूठ बोलने वाले और जनता के साथ छलावा करने वाले लोगों के साथ क्या इस नगर परिषद क्षेत्र की जनता ऐसे लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनेगी या फिर सही और गलत की जानकारी जुटाकर ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी।