Breaking News in Primes

नवरात्रि पर यात्रियों के लिए IRCTC का तोहफा।

अब ट्रेन में मिलेगा फलाहारी सात्विक भोजन और वंदे भारत ट्रेनों में फिर से परोसी जाएगी 1 लीटर रेल नीर की बोतल। जानिए पूरी जानकारी।

0 29

नवरात्रि का तोहफा: अब ट्रेन में मिलेगा फलाहारी भोजन, वंदे भारत में परोसी जाएगी 1 लीटर रेल नीर की बोतल

 

नई दिल्ली। नवरात्रि के मौके पर उपवास रखकर सफर कर रहे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने विशेष व्यवस्था की है। अब ट्रेनों में यात्रियों को फलाहारी और सात्विक भोजन परोसा जाएगा।

 

IRCTC का फलाहारी मैन्यू

 

रेलवे ने सात्विक आहार में साबूदाना खिचड़ी, साबूदाना बड़ा, जीरा आलू, आलू की टिक्की, मूंगफली नमकीन, मखाने, व्रत वाली सब्जियां, सादा दही, मलाई बर्फी और लस्सी जैसे विकल्प शामिल किए हैं। इन थालियों की कीमत 100 से 200 रुपये के बीच तय की गई है।

यात्री इस भोजन को IRCTC की ई-कैटरिंग वेबसाइट या ऐप से बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट और कैश ऑन डिलीवरी दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। ऑर्डर करने पर खाना संबंधित स्टेशन पर सीधे यात्री की बर्थ पर पहुंचा दिया जाएगा।

 

वंदे भारत में फिर से मिलेगा 1 लीटर रेल नीर

 

रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए एक लीटर की रेल नीर बोतल देने का फैसला किया है। अब तक यात्रियों को केवल 500 मिलीलीटर बोतल मिलती थी। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह सुविधा भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से ग्वालियर होते हुए हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत और खजुराहो वंदे भारत सहित सभी वंदे भारत ट्रेनों में लागू होगी।

 

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी अजीत सिन्हा ने बताया कि रेलवे बोर्ड का सर्कुलर जारी हो चुका है और जल्द ही यात्रियों को नई व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!