डी.ए.वी स्कूल किरंदुल में एन.एस.एस. का स्थापना दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया
किरंदुल: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल किरंदुल में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस) का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया । प्रतिवर्ष 24 सितंबर को मानये जाने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद जी के तेल चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। एनएसएस के प्रभारी शिक्षक के.पी. सिंह के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने एनएसएस के उद्देश्य, युवाओं की सामाजिक सहभागिता और विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहयोग को भी जरूरी बताया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा एनएसएस गीत एवं नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसने सभी को प्रभावित किया, और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। विद्यालय की शिक्षिका रूप सक्सेना ने एनएसएस की स्थापना उनके आदर्श एवं समाज सेवा में उनकी भूमिका को विस्तार से समझाया।इसी क्रम में कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी आस्था साव द्वारा भी प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया गया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य एस के श्रीवास्तव के द्वारा छात्राओं को एनएसएस के मूल मंत्र “स्वयं से पहले आप” को अपना कर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक अजय कुमार झा, राजकुमार राय, एस के मोहंती, दिलहरन सोनवानी का भी विशेष योगदान रहा ।पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका रेखा सिंह के द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। इस प्रकार यह आयोजन विद्यार्थियों को समाज सेवा व राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने में सफल रहा।