*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*महिलाओं को पोषण आहार की दी जानकारी*
धुलकोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिरपांजरीया की आंगनवाड़ी क्र 1 में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण महा के तहत कार्यक्रम हुआ कार्यकर्ताओं द्वारा गांव की महिलाओं को सही पोषण के साथ प्रसुताओं का शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई
पोषण आहार से होने वाले फायदे और पौष्टिक आहार बनाकर खिलाए गए इस दौरान दुर्गा लोहारे, सरपंच सायबी लोहारे, सुपर वाईजर ममता उमरिया शैली बाई, सपना सकेल मीरा बामनिया, सुनिता नार्वे सचिव उत्तम बडोले, अंतरसिंह चौहान मौजूद थे
*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*