Breaking News in Primes

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: जल्द शुरू हो सकता है फॉर्म भरने का दौर, बहनें रहें तैयार!

0 745

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: जल्द शुरू हो सकता है फॉर्म भरने का दौर, बहनें रहें तैयार!

 

भोपाल::प्रदेश की महिलाओं के लिए राहत और सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, बहुत जल्द योजना के तहत फॉर्म भरने की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो सकती है। ऐसे में सभी पात्र बहनों से अनुरोध है कि वे अभी से अपनी तैयारी पूरी कर लें।

 

समग्र की e-KYC कराना अनिवार्य

 

फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका समग्र ID अपडेट हो और उसमें e-KYC पूर्ण हो चुकी हो। समग्र पोर्टल या लोक सेवा केंद्र पर जाकर यह कार्य आसानी से करवाया जा सकता है।

 

बैंक में DBT-NPCI लिंक जरूरी

 

इसके अलावा योजना की राशि सीधे बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) और NPCI (National Payments Corporation of India) की लिंकिंग अनिवार्य है। इसके बिना योजना की राशि खाते में ट्रांसफर नहीं हो सकेगी।

 

क्या है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना?

 

यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना में आवेदन, पात्रता और दस्तावेज संबंधी जानकारी जल्द ही आधिकारिक माध्यमों से जारी की जाएगी।

 

महत्वपूर्ण सुझाव:

 

अभी से e-KYC और DBT-NPCI की जांच करवा लें

 

बैंक खाते को आधार से लिंक करवा लें

 

मोबाइल नंबर अपडेट रखें ताकि OTP और अन्य सूचनाएं मिल सकें

 

अपील:हर बहन इस अवसर का लाभ उठाए और समय रहते अपने दस्तावेज तैयार रखे। यदि किसी को सहायता की आवश्यकता हो तो नजदीकी लोक सेवा केंद्र या पंचायत सचिवालय में संपर्क करें।

 

आपकी तैयारी ही आपकी ताकत है — योजना का लाभ उठाएं, सशक्त बनें!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!