सिवनी बड़ी खबर::एक अज्ञात व्यक्ति की मौत से सनसनीखेज़
लोकेशन सिवनी संवाददाता योगेश गढ़वाल 9981781200
सिवनी::मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। कानीवाड़ा थाना क्षेत्र के भोमा कब्रिस्तान के सामने एक अज्ञात मौत का रहस्य गहराता जा रहा है।
यहां सड़क किनारे लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान मेरसिंग ब्रम्हे पिता रूपलाल, ब्रम्हे निवासी इंदावाड़ी के रूप में हुई है।
दुर्घटना या हत्या?—कानीवाड़ा पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच में जुटी हुई है।
फिलहाल शव को कानीवाड़ा चिकित्सालय भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असली कारण सामने आ सकेगा।
जिला संवाददाता स्वयं भाई बिट्टू जख्म उर्फ योगेश गढ़वाल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
👉 घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, लोग दहशत में हैं।
👉 पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।