*सेवा पखवाड़ा अंतर्गत “नमो युवा मैराथन” आयोजित हुई*
लोकेशन — सिवनी
संवाददाता – जिला ब्यूरो चीफ़ मोहित यादव सिवनी
*9584667143*
सिवनी- भारत सरकार एवं म.प्र. कोशासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले “सेवा पखवाड़ा” अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा रविवार 21.09.2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (शासकीय महाविद्यालय) सिवनी में नमो युवा मैराथन का आयोजन किया। नमो मैराथन को मुख्य अतिथि विधायक सिवनी श्री दिनेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद सनोड़िया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नमो मैराथन नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः महाविद्यालय परिसर पहुंची।
इस अवसर पर श्री अजय बाबा पांडे अध्यक्ष जनभागीदारी समिति पी.जी. काॅलेज सिवनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, श्रीमती मनु धुर्वे जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सिवनी, डाॅ. रवि शंकर नाग प्राचार्य पी.जी. काॅलेज सिवनी, श्री छिद्दी लाल श्रीवास, विशाल मर्सकोले मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिवनी, श्री एस.एस.मेहता सहायक संचालक शिक्षा विभाग सहित महाविद्यालय स्टॉफ, छात्र छात्राएं, एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
आयोजित हुए नमो मैराथन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सिवनी श्री दिनेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद सनोड़िया द्वारा अपने उद्बोधन में नमो मैराथन के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये आपने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 नवंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत युवाओं का शारीरिक रुप से फिट व स्वस्थ्य रहने, उनमें देश भक्ति की सेवा भाव जागृत करने, स्वच्छ भारत के निर्माण में साफ-सफाई अपनाने, जरुरतमंदों की मदद करने, रक्तदान करने, वृद्धजनों की सेवा करने तथा समृद्ध एवं सशक्त भारत का निर्माण करने के उद्देश्य से नमो मैराथन का आयोजन किए जाने की बात कही। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री की मंशानुरुप उनके द्वारा बताये रास्ते में चलकर देश सेवा के लिये सदैव तत्पर रहने की बात कही।
विधायक श्री दिनेश राय द्वारा मैराथन में विजित प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कर बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में बालक वर्ग में प्रथम राहुल बघेल, द्वितीय संदेश बिसेन, तृतीय अनुराग मरकाम एवं बालिका वर्ग में प्रथम कु. तेजेश्वरी मराठे, द्वितीय कु. निशा कुल्हाड़े, तृतीय कु. रिया पटले को पृथक-पृथक क्रमशः 2100.00 रु. 1100.00 रु. व 500.00 रु. नगद पुरुस्कार की प्रदाय किया। इसी तरह सांत्वना पुरुस्कार के रुप में कु. पूर्णिमा डहेरिया, कु. नम्रता , कु. समीक्षा सोनी, कु. एवं तबारिका नाज सभी को राशि रु. 500.00 – 500.00 प्रदाय किये गये।
नमो मैराथन के आयोजन में नगर पालिका परिषद सिवनी, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, जिले के सक्रीय खेल संघों एवं जिला जनसंपर्क विभाग का विशेष योगदान रहा है।