थाना हरसूद एवं खालवा मे अवैध रूप से गोवंश ले जाने वाले आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
कुल 29 नग गोवंश जप्त कर भेजा गया गौशाला
थाना हरसूद एवं खालवा मे अवैध रूप से गोवंश ले जाने वाले आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
कुल 29 नग गोवंश जप्त कर भेजा गया गौशाला
खंडवा, 19 सितंबर 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा अवैध गोवंश परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके पालन में मुखबिर द्वारा थाना हरसूद पर सूचना मिली कि पीकप वाहन क्र. एमपी 12 जेड.डी.9302 में गोवंश ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भर कर महाराष्ट्र वध हेतु ले जा रहे हैं सूचना पर पीकप वाहन क्र. एमपी 12 जेड.डी.9302 का चालक जसबंत पिता लालसिंग पवार निवासी पुरनपुरा रैयत का अपने वाहन में दो गौंवश केडे (कीमती 15000 रू. ) को वध हेतु क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाते हुये पाया गया। आरोपी जसबंत पिता लालसिंग पवार के कब्जे से दो केडे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना हरसूद मे अप क्र. 342/25 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश प्रति. अधि. 2004 व 11(घ) पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 18.09.25 थाना खालवा पर मुखबिर सूचना हुई कि गौवंश को मारते पिटते क्रुरता पुर्वक हाकते हुए बेहरहमी से महाराष्ट्र की तरफ वध हेतु ले जा रहे है| उक्त सूचना पर थाना खालवा द्वारा मौके पर पहुच कर आरोपिगण 01 रमसु पिता छोटेलाल गौंड, 02 छोटेलाल पिता शोभाराम, 03 फुलचंद पिता छोटेलाल, 04 नैनसिंह पिता छोटेलाल गौँड, 05 लालसिंह पिता छोटेलाल, 06 हजारिया पिता काहरिया जाति बारेला ग्राम पंचायत धामा के परिसर ग्राम धामा के कब्जे से 26 गाय व 1 केडा कुल कीमती 90500/- रुपये के गौवंश जप्त किये गये| उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना खालवा मे अपराध क्र 340/25 धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इस प्रकार कुल 29 नग गौवंश जप्त कर उन्हे गौशाला भेजा गया|
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी हरसूद निरीक्षक राजकुमार राठोर व प्रआर 729 लोकेश हिरवे, थाना प्रभारी खालवा निरीक्षक जगदीश सिंधिया व सउनि रुपसिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही है।