लोकेशन — सिवनी म. प्र.
संवाददाता – मोहित यादव सिवनी से
आयुषी शिविरों में किशोरी छात्राओं का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण कर

सिवनी सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग के समन्वय से जिले के शासकीय विद्यालयों में आयुषी अभियान अंतर्गत अध्ययनरत 6वीं से 12वीं तक की किशोरी छात्राओं का स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमारी खुर्द, मोहबर्रा, रुमाल, पिपरवानी, विजयपानी, नागन देवरी, दरगडा, चिमनाखारी, करकोटी, उड़ेपानी एवं समनापुर शाला में आयुषी अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में छात्राओं (किशोरियों) की स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। साथ ही शिविरों में छात्राओं को पोषण आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी के साथ ही कानूनी प्रावधानों एवं अन्य समसमायिक मुद्दों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जा रही है।