लोकेशन धामनोद
संवाददाता मोनू पटेल
*वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न*
धामनोद,, बहुउद्देशीय साख सहकारी समिति मर्यादित धामनोद ( गुलझरा ) कि 59 वार्षिक आमसभा का आयोजन जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक धार शाखा धामनोद के हाल परिसर मै किया गया l सस्था प्रबंधक श्री भूपतसिंह चौहान द्वारा सभा कि अध्यक्षता के लिए धरमपुरी तहसील के किसान संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश पटेल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन के पश्चात सस्था के कर्मचारियों द्वारा आम सभा के अध्यक्ष व किसानों का स्वागत कर आम सभा के एजेंडे में उल्लेखित बिंदुओं का क्रमबद्ध तरीके से वाचन करते हुऐ सस्था का वार्षिक आय व्यय पत्रक, लाभ हानि पत्रक पर विस्तार पूर्वक जानकारी पढ़कर सुनाई गई उसके पश्चात आम सभा के अध्यक्ष महोदय द्वारा अन्य विषय पर किसानों के साथ रासायनिक खाद की कमी वह उपलब्धता एवं संस्था की जमीन ( पूर्व पोस्टमाडम रूम ) पर वॉल बाउंड्री करने पर विस्तृत चर्चा हुई साथ ही नवाचार के तहत सहकारी सुपर बाजार जिसे सस्था द्वारा दीपावली तक शुरुआत करने की बात कही गई जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी गुजरी समिति के प्रबंधक श्री राजेश पारीखजी द्वारा दी गई l आज की आम सभा के समापन के लिए अध्यक्ष महोदय कि अनुमति से सभा समापन किया गया अंत मे सस्था प्रबंधक द्वारा आमसभा में पधारे किसानों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया l सस्था के कर्मचारी दीपेंद्र महंत, प्रदीप स्वामी, प्रीतेश वर्मा, मनीष यादव, राधेश्याम जायसवाल, मोहित रावत रमेश केवट, मोहन यादव उपस्थित रहे