Breaking News in Primes

पीडब्ल्यूडी करेगा नगर परिषद के निर्माण कार्यों की जांच, भ्रष्टाचार का खुलेगा पोल!

उपाध्यक्ष व पार्षदों के मांग पर एसडीएम मझौली ने जारी किया पत्र।

0 140

पीडब्ल्यूडी करेगा नगर परिषद के निर्माण कार्यों की जांच, भ्रष्टाचार का खुलेगा पोल!

 

उपाध्यक्ष व पार्षदों के मांग पर एसडीएम मझौली ने जारी किया पत्र।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

मामला सीधी जिले के मझौली नगर परिषद का है जहां भ्रष्टाचार अपनी पराकाष्ठा पर कर रहा है। जिसका समय समय खबर प्रकाशन कर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा लेकिन संबंधित विभाग द्वारा जब कोई कार्यवाही नहीं की गई तो उपाध्यक्ष सहित कई पार्षदों ने एसडीएम को पत्र सौंप कर लोक निर्माण विभाग के द्वारा नगर परिषद के निर्माण कार्यों की जांच कराए जाने की मांग किए गए जिसको संज्ञान में लेते हुए उपखंडी अधिकारी राजस्व मझौली आरपी त्रिपाठी द्वारा कार्यालय पत्र जारी कर पार्षदों द्वारा सौंपे गए शिकायत पत्र की मूल प्रति सप्रेषित करते हुए। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि आप दो सुयोग्य उपयंत्री के साथ नगर परिषद के निर्माण कार्यों जो पार्षदों द्वारा वर्णित किए गए हैं की जांच करा कर जांच प्रतिवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली को सोपा जाकर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। लेकिन हफ्तों बीतने को है अभी तक इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई गई है जबकि निर्माण कार्यों के भुगतान पर भी रोक लगाया जाना वर्णित किया गया है। अब देखना होगा कि जांच विभाग क्या निष्पक्षता पूर्ण जांच कर प्रतिवेदन संबंधित विभाग को सौंपता है कि अन्य विभागों की तरह कमीशन के बिछाए बिस्तर के नीचे एसडीएम के पत्र को दवाकर हमेशा हमेशा के लिए विलीन कर दिया जाएगा। हलाकि अभी जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी में जुटे हुए थे लेकिन अब जबकि मुख्यमंत्री का आगमन निरस्त हो चुका है कितने तत्परता से इस जांच कार्यवाही को निपटाते हैं।

 

*इन कार्यों की होगी जांच*

नगर परिषद मझौली के उपाध्यक्ष सहित कई वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में सडक एवं नाली निर्माण कार्य जो कि अत्यन्त घटिया किस्म का कार्य किया गया है नाली बनाते समय ही ध्वस्त एवं गिर गयी थी। जिसका पेपरों के माध्यम से कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया था। नगर निकाय में पदस्व उपयंत्री मुन्नालाल का स्थानांतरण के बाद भी कई कार्य किये गये हैं। जिनमें किसी भी प्रकार का कोई टेक्निकाल अमला उपस्थित नही रहता था जिसके कारण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हुयी है।

 

जिसमें 1- वार्ड क्र. 13 में रामावतार गुप्ता के घर से धनौली पहुंच मार्ग तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य।

 

2.-वार्ड क्र. 02 में मुख्य मार्ग से डोकरबंधा पंडितान टोला तक बी.टी. सड़क निर्माण का कार्य।

 

3.- वार्ड क्र. 15 में चुवाही तिराहा से अजमेर सिंह के घर तक आरसी.सी. नाली निर्माण कार्य।

 

4.- वार्ड क्र. 13 में मुख्य मार्ग मनोरंजन भवन के पास से राजमणि के घर के सामने तक आर.सी.सी नाली निर्माण कार्य।

 

5.- वार्ड क्र. 04 रामे भुजवा के घर से गैस एजेंसी तक आर.सी.सी. नाली एवं पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य।

 

6.- वार्ड क. 10 में मुख्य बाजार में गणेश सोनी के घर से फारेस्ट आफिस तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य।

 

7.- यार्ड क्र. 07 में मुन्ना होटल से राजेश गुप्ता के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य।

 

8.- वार्ड क्र. 09 में रानू सिंह के घर से रामदयाल तालाब तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य।

 

9.- वार्ड क्र. 06 में मुख्य मार्ग मडवास रोड से पंडा के घर तक बीटी सड़क निर्माण कार्य।

 

10.- वार्ड क्र. 11 में रामकृपाल साहू के घर से लेकर रामराज साहू के घर तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!