Breaking News in Primes

जिले मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 314 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही.एक्ट के तहत गई कार्यवाही 

सट्टा एक्ट के प्रकरण मे 03 आरोपी सहित अवैध शराब प्रकरण मे 02 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

0 33

जिले मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 314 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही.एक्ट के तहत गई कार्यवाही

 

सट्टा एक्ट के प्रकरण मे 03 आरोपी सहित अवैध शराब प्रकरण मे 02 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

 

18 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

 

खंडवा, 19 सितंबर 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में दिनांक 18.09.25 को कुल 09 गिरफ़्तारी, 01 स्थाई, 30 जमानती वारंट, 72 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।

 

दिनांक 18.09.25 को प्रदेश स्तर पर बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं उनमे होने वाली मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से एवं लोगो को यातायात नियमों का पालन कराये जाने हेतु दिनांक 08.09.2025 से 22.09.25 तक प्रदेश स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके पालन में जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध तेज गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट / सीटवेल्ट वाहन चलाना, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग, शराब पीकर वाहन चलाना, राँग साइड वाहन चलाना, ओव्हर लोडिंग वाहन चलाना, बिना लायसेन्स, विना फिटनेस, बिना परमिट के वाहन चलाने पर नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 314 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 124700/- रुपये वसूल किए गए है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध एम व्ही एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

 

दिनांक 18.09.25 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध थाना खालवा के आरोपी रामविलास पिता साबूलाल जाति कोरकू उम्र 26 साल निवासी कदबालिया हाल मुकाम ग्राम ढाविया के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 6 लीटर कीमती 600 /-रूपये की जप्त की गई। आरोपी मनोज पिता जगदीश सेन उम्र 37 साल निवासी ग्राम मेढापानी के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 6 लीटर कीमती 600/- रूपये की जप्त की गई। उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!