थाना मूंदी द्वारा नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खंडवा, 19 सितंबर 2025 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री मनोहर गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 412/25 धारा 64 (1).351 (3) बीएनएस एवं 3/4 पाक्सो एक्ट में आरोपी रोशन पिता करणसिंह जाति भिलाला उम्र 20 साल निवासी पालसूदमाल को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण :- दिनांक 17.09.25 को फरियादिया द्वारा थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक
412/25 धारा 64(1), 351 (3) बीएनएस एवं 3/4 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। आरोपी रोशन भिलाला घटना कारित करने के बाद से फरार हो गया था आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया थाना प्रभारी मूंदी द्वारा उनि अरूण पाटिल, सउनि पूनमचंद पाटिल एवं आर. 502 नरेन्द्र यादव की टीम गठित की गई। टीम द्वारा ग्राम पालसूदमाल में आरोपी के घर दबिस दी जाकर आरोपी रोशन पिता करणसिंह जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी पालसूदमाल को गिरफ्तार किया गया। जिसे दिनांक 19.09.2025 को न्यायालय खंडवा पेश किया गया, न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल खण्डवा भेजा गया।
सराहनीय भूमिका : थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, उनि अरूण पाटिल, सउनि पुनमचंद पाटिल, प्रआर. 402 जितेन्द्र अर्से, आर. 502 नरेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।