Breaking News in Primes

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश

0 4

News By-नितिन केसरवानी

दुर्घटनाओं के दृष्टिगत विभिन्न राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रामा सेंटरों व प्राइवेट तथा सरकारी हास्पिटल की मैपिंग कर क्रियाशील रखा जाय

प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जनपद प्रयागराज में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाये जाने के निर्देश दिये गये। नगर मजिस्ट्रेट, यातायात निरीक्षक एवं अधिशासी अभियन्ता नगर-निगम एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षणोपरान्त पत्थर गिरजा घर के सामने (धरना स्थल) महाकुम्भ के दौरान रखे गये बोल्डर को हटाकर पैदल यात्रियों के लिए खोले जानें के सम्बंध में वैधानिक निर्णय लेते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाय। पुलिस विभाग यातायात एवं नगर-निगम व परिवहन विभाग एवं राजस्व विभाग (अपर जिलाधिकारी, नगर) व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं टैम्पो टैक्सी यूनियन सदस्यों को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र में हेतु ई-रिक्शा चलाये जानें हेतु डाटा तैयार कर, कलर कोडिंग करते हुए रूट का निर्धारण कर ई-रिक्शा को संचालित किया जाय। अधिशासी अभियन्ता, प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं अधिशासी अभियन्ता, नगर-निगम को निर्देशित किया गया आजाद पार्क के पास सेंट जोसेफ स्कूल के पास पत्रिका चौराहा मार्ग की तरफ 300 मीटर में 05 कट है, उक्त मार्ग पर 15 से 16 कोचिंग संचालित हो रहे है जिस पर ज्यादा ट्रैफिक का दबाव रहता है उन कटों को बंद कराये जानें हेतु स्थलीय निरीक्षण कर तथ्यपरक आख्या प्रस्तुत करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाय। पन्ना लाल रोड पर लेडीज क्लब के पास कैरेजवे लेवल में नहीं है, नगर निगम के सीवर लाइन के ढक्कन ऊपर है, जिसे सम्बंधित एजेन्सियों प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं नगर-निगम द्वारा ठीक नहीं किया गया जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए यातायात की दृष्टि से सीवर लाइन के ढक्कन को ठीक कराये जानें के लिए समिति की ओर से पत्र प्रेषित किये जाने के लिए कहा है। बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड एवं नि0खं0-3/4(कु0मे0), लो0नि0वि0, प्रयागराज को निर्देशित किया कि जनपद प्रयागराज में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कराये जा रहे मार्गों एवं सेतुओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय।

उपस्थित परिवहन विभाग व एआरएम रोडवेज एवं उपजिलाधिकारी सदर व अपर जिलाधिकारी, नजूल व यातायात निरीक्षक की संयुक्त टीम गठित करते हुए निर्देशित किया कि प्राइवेट बसों एवं वाहनों के खड़े किये जानें हेतु (वाहन स्टैण्ड)े स्थल चिन्हित किये जानें प्रभावी कार्यवाही की जाय। परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा मित्रों के कार्यक्रम हेतु भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप पत्रावली प्रस्तुत कर जिला स्तरीय क्रियान्वयन रोड सेफ्टी कमेटी के माध्यम से कराये जानें हेतु अपेक्षित कार्यवाही कराना करायें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद दुर्घटनाओं के दृष्टिगत शहर से जानें वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रामा सेंटरों व प्राइवेट तथा सरकारी हास्पिटल की मैपिंग कर क्रियाशील रखा जाय,जिससे कि कम से कम समय में समुचित इलाज घायलों/आहतों को दिया जा सके।उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विद्यालयों एवं सावर्जनिक स्थलों पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय। निर्देशित किया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सेव लाइफ फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से जीरो फेसल्टिी डिस्ट्रिक कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करायें। सेव लाइफ फाउंडेशन के तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण हेतु विभिन्न विभागों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर समुचित कार्यवाही करायें। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैठक में उठाये गये बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध करायी जाय।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार सिंह, सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति/अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 श्री पी0के0 राय, अधिशासी अभियन्ता, नि0खं0-4(कु0मे0), लो0नि0वि0 श्री सुरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन श्री रघुनाथ द्विवेदी, अध्यक्ष श्री विनोद चन्द्र दुबे एवं श्री रमाकान्त रावत महामंत्री, टेम्पो टैक्सी यूनियिन एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!