मंत्री जी ने प्रदर्शनी में प्रत्येक स्टॉल पर जाकर दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पादों के बारे में जानकारी ली तथा उनके प्रयासों की सराहना की
News By-नितिन केसरवानी
दिव्यांगजनों की सहायता, उनकी प्रगति एवं उनके विकास के लिए सरकार निरंतर कार्यरत
प्रयागराज: राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री नरेन्द्र कश्यप जी गुरूवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य निधि के अंतर्गत एवं श्री कामता प्रसाद सेवार्थ ट्रस्ट के सहयोग से दिव्यांगजनों में अर्न्तनिहित सृजनात्मक क्षमता को सार्वजनिक क्षेत्र में उजागर करने तथा उनकी पहुंच जनसामान्य तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिव्यांगों द्वारा निर्मित उत्पादों एवं कलाकृतियों के प्रर्दशन हेतु 17 से 19 सितम्बर, 2025 तक लगायी गयी त्रिदिवसीय ‘‘दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी’’ एवं दिव्य शक्ति प्रदर्शन (सांस्कृतिक कार्यक्रम) एवं अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन, योगा, श्लोक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जिस दिव्यता का परिचय दिया है, उनकी विधा, कला किसी भी सामान्य बच्चे से कम नहीं है, इनके द्वारा बनाये गये पोस्ट कार्ड, मोमबत्ती, लकड़ी के उत्पाद, कपड़े के उत्पाद व कलाकृत्रियां आकर्षण का केन्द्र है। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हमारे देश का हर दिव्यांग सशक्त हो, सामथर््यवान हो, बिना किसी के सहारे के जीवन जीने की कला को सीख सके, अपने पैरों पर खड़ा होकर, अपनी योग्यता, कार्यकुशलता का प्रदर्शन कर सके, इसलिए हमारे विभाग द्वारा बहुत सारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि दिव्यांगजनों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए ट्राईसाईकिल के साथ ही मोटर चालित ट्राई साईकिल निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। सरकार के द्वारा दिव्यांग बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए भी व्यवस्थायें की गयी है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि दिव्यांग लोगो के लिए कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रगति एवं विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है, जिसके तहत दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं, स्कूलों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों को और सशक्त बनाया जा रहा है। मा0 मंत्री जी के समक्ष विशेष बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
मा0 मंत्री जी ने इसके पूर्व एनसीजेडसीसी परिसर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी केे प्रत्येक स्टॉल पर जाकर दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाये गये उत्पादों, सामानों व उनके कौशल की सराहना की तथा इसे और बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया। मा0 मंत्री जी ने बेसिक शिक्षा विभाग, बचपन डे केयर सेंटर प्रयागराज, पंचायतीराज विभाग, महिला कल्याण विभाग, कार्यक्रम विभाग, उद्यान विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग आदि विभागों के द्वारा उनसे सम्बंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लगाये गये स्टॉलों पर मा0 मंत्री जी ने पहुंचकर सम्बंधित से योजना एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेते हुए योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है।
मा0 मंत्री जी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से आज प्रयागराज में दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रदर्शनी में 50 से भी अधिक स्टॉलों पर दिव्यांगजनों एवं दिव्यांगजनों से जुड़ी संस्थाओं ने अपने कौशल एवं हुनर का प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनी लगायी है। दिव्यांगजनों के द्वारा साड़िया, कपड़े, मिट्टी के बर्तन और घरेलू सामान का निर्माण भी किया गया है, जिससे दिव्यांगजनों की आय के श्रोत को बढ़ावा मिलेगा। मा0 मुख्यमंत्री जी लगातार प्रयास कर रहे है कि दिव्यांगजनों को सामान्यजनों की भांति सशक्त होने का अवसर मिल सके, इसलिए उत्तर प्रदेश में लगभग 1100 करोड़ रूपये के बजट से हम 12 हजार रूपये वार्षिक की भरण-पोषण राशि दिव्यांगजनों को देकर उनकी जीवन की यात्रा को सरल बनाने का प्रयास कर रहे है। मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल एवं अन्य उपकरणों को निःशुल्क उपलब्ध कराकर दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने का प्रयास कर रहे है। दिव्यागजनों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाये जाने के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों एवं सम्बंधित संस्थाओं के द्वारा सेवा पखवाड़ा के माध्यम से अपनी हुनर, प्रदर्शनी, कला, कामयाबी का प्रदर्शन करके मा0 प्रधानमंत्री जी को समर्पित किया है, निःसंदेह उसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने दिव्यांगजनों को 05 मोटराईज्ड साईकिल 20 ट्राई साईकिल, 10 एमआर किट, 04 ब्रेल किट, 1 स्मार्ट केन प्रदान किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। दिव्यांगजनों के द्वारा बनायी कलाकृतियां एवं चित्रकला से सुसज्जित आर्ट गैलरी का भ्रमण कर अवलोकन करते हुए प्रत्येक पेंटिंग को देखा तथा सराहना करते हुए बनाने वाले दिव्यांगों के साथ फोटो खिंचवाई।
इस अवसर पर मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, उप निदेशक दिव्यांगजन श्री अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन अधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम, अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।