Breaking News in Primes

विधान सभा क्षेत्र स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

0 3

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी:  खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न आयु वर्ग (सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर) महिला/पुरूष वर्ग में खेल प्रतियोगिताओं का आयेजन किया जा रहा है।

यह जानकारी प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्रा ने देते हुए बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित की जाने वाली विकास खण्ड स्तर की प्रतियोगिता के स्थान पर अब विधान सभा क्षेत्र स्तर पर मा. विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन कराया जाएगा। संसदीय क्षेत्र स्तर पर मा. सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन खेल विभाग द्वारा कराया जायेगा।

मा. विधायक खेल स्पर्धा 08 खेल विधाओं यथा-एथलेटिक्स, बॉलीबाल, कबड्डी, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैटमिण्टन में विधान सभा क्षेत्र में खिलाड़ियों की उपलब्धता के अनुसार सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग में महिला/बालिका एवं पुरूष/बालक श्रेणी में आयोजित कराया जाएगा तथा कम से कम 04 अन्य खेल विधाओं में भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा।

विधान सभावार खिलाड़ियों का पंजीकरण युवा साथी पोर्टल (http://yuvasathi.in) पर दिए गए विकल्पों के अनुसार कराया जाएगा। विधान सभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन माह-अक्टूबर में सम्भावित है। मा. विधायक खेल स्पर्धा के विजेता खिलाडियों को जनपद स्तर पर मा. सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले संबंधित खेल विधा की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!