गौरेला थाना क्षेत्र में खुलेआम चल रहा जुए का कारोबार, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
गौरेला,
गौरेला थाना क्षेत्र में अवैध जुए के फड़ का धंधा लगातार फल-फूल रहा है, जिससे न केवल क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि कई गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार इसकी चपेट में आकर आर्थिक बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। प्रशासन की चुप्पी ने आम जनता के बीच आक्रोश और अविश्वास को जन्म दे दिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह अवैध जुआ कारोबार कोटखर्रा गांव के जंगल क्षेत्र में संचालित हो रहा है। चिंटू जायसवाल, जिलाजीत, रवि प्रकाश और शुभम जैसे नामों की इसमें प्रमुख भूमिका बताई जा रही है। यह गिरोह न केवल स्थानीय युवाओं सहित अन्य क्षेत्रों भी गरीब तपके के लोग जुए की लत में धकेल रहा है, बल्कि अपराधियों के लिए यह इलाका अब एक सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है।
अपराध का नया अड्डा बनता गौरेला
बताया जा रहा है कि पहले यह फड़ पेंड्रा क्षेत्र में संचालित होता था, लेकिन पुलिस की आंशिक कार्रवाई के बाद इसे गौरेला थाना क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया गया। अब यहां बिना किसी डर के अवैध गतिविधियां चल रही हैं। स्थानीय चौराहों, पान दुकानों और बाजारों में इस फड़ की चर्चा आम हो चुकी है, जबकि प्रशासन मौन बना हुआ है।
जनता में आक्रोश, कार्रवाई की मांग तेज
क्षेत्र के नागरिकों ने कई बार प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि लंबे समय से चल रहे इस जुए के कारोबार के पीछे राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण हो सकता है, जिसकी वजह से जिम्मेदार अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
एक स्थानीय निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “यह जुआ केवल खेल नहीं, एक सामाजिक जहर बन चुका है। गरीबों की मेहनत की कमाई एक रात में लुट जाती है। युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।”
कानून व्यवस्था पर संकट, अपराधियों के हौसले बुलंद
यदि समय रहते इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो गौरेला थाना क्षेत्र में अपराध और अराजकता की जड़ें और गहराती जाएंगी। यह प्रशासन के लिए एक चेतावनी स्वरूप है कि वह अब भी जागे और सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र को इस अपराध के दलदल से बाहर निकाले। इस गंभीर मामले में स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता न केवल चिंताजनक है, बल्कि यह सवाल भी खड़े करती है कि आखिर क्यों अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही? यदि अब भी कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में यह क्षेत्र पूरी तरह से अपराधियों के कब्जे में जा सकता है।
इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी दी गई है जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी और जिस व्यक्ति की भी इसमें संयुक्त पाई जाएगी उसे पर दंडात्मक कार्रवाई होगी
सृजन भगत
पुलिस अधीक्षक जीपीएम