Breaking News in Primes

केंद्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त रवि करण साहू का नानपुर दौरा

समाज भवन में चल रही राम कथा में होंगे शामिल समाज को देंगे एक नई दिशा 

0 30

केंद्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त रवि करण साहू का नानपुर दौरा

 

समाज भवन में चल रही राम कथा में होंगे शामिल समाज को देंगे एक नई दिशा

 

नानपुर /आलीराजपुर लोकेशन _राजेश राठौड़ 9399565354

अखिल भारतीय तेली महासभा एवं तेली घानी बोर्ड के केंद्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष श्री रवि करण साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम अस्तोलिया 18 सितंबर को अलीराजपुर जिले के नानपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान वे समाजजनों से भेंट कर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर संवाद करेंगे।

साथ ही श्राद्ध पक्ष पर आयोजित राम कथा में भी सहभागी होंगे।

 

राठौड़ समाज व प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने बताया कि

सुबह 11 बजे मंत्री श्री साहू नानपुर में आयोजित रामकथा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं राठौड़ समाज को संबोधित करेंगे। सभा में समाज और प्रदेश वासियों के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी व प्रदेश के मुखिया मुख्यमन्त्री द्वारा चलाई जा रही योजना लाभ की जानकारी भी प्रदान करेंगे।

 

इसके पश्चात स्थानीय समाजजन उनसे भेंट करेंगे व विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक चर्चा करेंगे।

 

समाज जनों की सक्रिय भूमिका अनुसार समाजजनों से व्यापक संपर्क किया है। उन्होंने आग्रह किया है कि सभी ग्राम में तथा आस पास के क्षेत्र में निवासरत राठौड़ समाजजन कार्यक्रम में शामिल होकर मंत्री श्री साहू को समाज की आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति से अवगत कराएं।

 

नानपुर में होगा भव्य स्वागत

 

राठौड़ समाज अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी ने बताया कि 18 सितंबर को नानपुर आगमन पर मंत्री श्री रवि करण साहू का समाजजन भव्य स्वागत करेंगे। इस दौरान महिला मंडल की सदस्या भी सामाजिक विकास से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा में सम्मिलित होंगी।

 

दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर

 

समाज के वरिष्ठ श्री बंसीलाल राठौड़,दिनेश राठौड़,शैलेश राठौड़,कन्हैया लाल राठौड़,रणछोड़ राठौड़ ,जगदीश राठौड़,धनराज राठौड़,रामनारायण राठौड़ मंत्री जी के आगमन को लेकर बैठक का दौर शुरू,महिला मंडल,युवा संगठन आदि ने व्यापक प्रचार प्रसार कर मंत्री साहब के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

 

समाज के लिए नई दिशा की उम्मीद

 

मंत्री श्री रवि करण साहू के इस प्रवास को तेली एवं राठौड़ समाज के लिए एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाला माना जा रहा है। समाजजन इस दौरे के माध्यम से अपनी समस्याओं, अपेक्षाओं एवं योजनाओं को सीधे मंत्रीजी के समक्ष रखने के लिए उत्साहित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!