Breaking News in Primes

खराब हुई पीला सोना फसलों के सर्वे के लिए विधायक टीम के साथ पहुंचे खेतों पर

0 10

*गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में खराब हुई पीला सोना फसलों के सर्वे के लिए विधायक सिसोदिया टीम के साथ पहुंचे खेतों पर*

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक चंदरसिंह सिसोदिया के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारखेड़ा में अतिवृष्टि, अफलन और पीला मोजक वायरस से प्रभावित हुई सोयाबीन की फ़सल का राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग की टीम के साथ सर्वे करवाने के लिए खेतों पर पहुंचा गया इस अवसर पर किसानो और ग्रामवासियों, ग्राम पंचायत सरपंच नारायणसिंह सिसोदिया ग्राम कोटवार यूनुस मंसूरी, पटवारीगण देवेंद्र श्रीवास्तव. आशीष, क़ृषि विस्तार अधिकारी सहित ग्राम के गोपालसिंह भारत सिंह सिसोदिया, गोपाल सिंह, दशरथ सिंह, कृपाल सिंह भंवरलाल, कैलाश यादव, सुंदरलाल परमार, दूल्हे सिंह आदि उपस्थित रहे। विधायक सिसोदिया के द्वारा ग्रामीणजनों किसानों, राजस्व एवं कृषि विभाग टीम के साथ खेतों पर जाकर फसल का सर्वे करवाया गया। विधायक सिसोदिया ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी जो फसलें खराब हुई है उन खराब फसलों की स्थिति से प्रदेश सरकार को अवगत करवाया जाकर फसल का अच्छे से अच्छा मुआवजा दिलवाया जाएगा इसको लेकर किसानों और ग्रामवासियों ने विधायक का आभार व्यक्तकर धन्यवाद दिया।

*फोटो :~ विधायक सिसोदिया प्रभावित फसल को दिखाते*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!