नगरपालिका भवानीमण्ड़ी द्वारा आज एक माह का सेवा शिविर अभियान चलाया जावेगा
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका भवानीमण्ड़ी द्वारा बताया गया कि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान (जयपुर) द्वारा जारी निर्देशानुसार नगरपालिका भवानीमण्ड़ी द्वारा नगरपालिका के विभीन्न वार्ड क्षेत्रों में 09 प्रकार की सेवाओं के शिविरों का आयोजन किया जावेगा यह सेवा शिविर अभियान शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 17 अक्टुबर तक नगरपालिका के द्वारा तहसील पचपहाड़, नगर के वार्डो एवं नगरपालिका में आयोजित होगे जिनमें नगरवासियों के विभीन्न प्रकार की सेवाओं एवं समस्याओं को निराकृत किया जावेगा जिनमें प्रमुख रुप से –
समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग शिविर में-पात्र हितग्रहियों को वृद्वावस्था,विधवा विकलांग पेंशन सं संबंधित आवेदन प्राप्त करना एवं समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं को अधिक सें अधिक प्रचार प्रसार करना।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग-पैयजल पाईप लाईन लिकेज, नाले व नाली के अंदर पाईप लाईन करना सचर्वजनिक नलों और हैण्ड़ पंपों को ठीक करना।
उर्जा विभाग-मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के आवेदन लेना, लटके हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करना, आवासिय भवनों के उपर से जानें वाली सभी प्रकार कि विद्युत लाईनों को शिफ्ट करना साथ आवासिय भवनों के विद्युत कनेक्शन पेण्ड़िग हो तो उन्हे जारी करना
सार्वजनिक निर्माण विभाग-निकाय क्षेत्र की क्षतिग्रस्त पुलियाओं तथा टूटी सडको की मरम्मत करना।
राजस्व विभाग-नगरीय क्षेत्र की समस्त सिवायचक (चारागाह सहित) भूमियों संबंधित नगरीय निकायों के नाम राजस्व रिकार्ड में गैर मुमकिन आबादी करते हुए दर्ज कर साथ ही 90वी/90ए संबंधित प्रकरणें की भूमियों का नामान्तरण संबंधित निकाय के नाम दर्जकर किस्म आबादी दर्ज करनें का कार्य किया जाना।
महिला एवं बाल विकास-राष्ट्रीय टीकाकरण एवु कुपोषण से मुक्ति कार्य के साथ विभागीया योजनाओं का प्रचार प्रसार करना। इसी प्रकार आयोजन विभाग एवं यूचना एवं प्रोघेगिकी विभाग के शिविर आयोजित होगे।
वार्ड 01 से 03 तक 17 एवं 18 को कालवा स्थान भवानीमण्ड़ी, वार्ड 4 से 7 तक 19 एवं 20 को़, वार्ड 08 से 11 तक 23 एवं 24 को तथा वार्ड 12 से 15 तक 25 एवं 26 को तहसील कार्यालय पचपहाड में आयोजित होगे वहीं वार्ड 16 से 19 तक 27 से 29 तक आश्रय स्थल, वार्ड 20, 21, 39 एवं 40 में 01.10 एवं 03.10 तक कार्यालय नगरपालिका में, वार्ड 22 से 25 में 04.10 से 06.10 तक सेठ आनंदीजाल पोद्वार हायर सैकेन्ड्री स्कुल, वार्ड 26 से 30 तक 07 एवं 08 को विद्या मंदिर रामनगर, वार्ड 31 से 34 तक 09 एवं 10 को सेठ आनंदीजाल पोद्वार हायर सैकेन्ड्री स्कुल वार्ड 35 से 38 तक 11 से 13 अक्टुबर तक साथ ही 01 से 20 14 एवं 15.10, 21 से 40 वार्ड 16 से 17 अक्टुबर तक कार्यालय नगरपालिका में आयोजित किये जावेगें।
फोटो – नगरपालिका भवानीमण्ड़ी