Breaking News in Primes

महिला आरक्षक को हाकी से हमला कर पति ने कर दी हत्या!

कमर्जी थाना में पदस्थ थी महिला आरक्षक, सीधी पुलिस लाइन के करीब रूम में दिया घटना को अंजाम।

0 416

महिला आरक्षक को हाकी से हमला कर पति ने कर दी हत्या!

 

कमर्जी थाना में पदस्थ थी महिला आरक्षक, सीधी पुलिस लाइन के करीब रूम में दिया घटना को अंजाम।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

सीधी जिले में दो दिनों के भीतर तीन मर्डर की घटना ने सबको झकझोर के रख दिया है कमर्जी थाना में पदस्थ एक महिला आरक्षक को उसके पति ने बीती रात( हाकी?) से हमला कर हत्या कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच विवेचना की जा रही है वही आरोपी को पकड़ने हर संभव पुलिस का प्रयास जारी है।

बताया गया कि सविता साकेत कमर्जी थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ थी जो सीधी पुलिस लाइन के समीप रहती थी बीती रात पति वीरेंद्र साकेत हाकी से उसके चेहरे में हमला कर हत्या कर दिया है।

घटना की जानकारी परिजनों को हुई पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच विवेचना में जुटी हुई है। आरोपी पति को गिरफ्तार करने पुलिस का हर संभव प्रयास जारी है ! बताया गया कि यह घटना अबैध संबंधों को लेकर के हुई है पति को अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर संदेह था जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।

बताया गया कि सविता साकेत की 22 साल की बेटी है व 20 साल का बेटा है इसके बावजूद भी पति के द्वारा समय-समय पर विवाद किया जाता रहा और बीती रात वह उसे समय जब पुत्र इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था और पुत्री ननिहाल घूमने चली गई थी तो सोते समय हमला कर सविता साकेत को मौत की नींद सुला दिया है।

 

मेरे पापा मम्मी का विगत तीन-चार वर्ष से चरित्र संदेश को लेकर अनबन कर रही थी हल्का-फुल्का झगड़ा हुआ करता था मैं ननिहाल में थी मेरे पापा ने हाकी से हमला कर मम्मी को मार डाला है मैं अब उन्हें देखना नहीं चाहती मैं चाहती हूं कि जिस तरह से मम्मी को तड़पा तड़पा कर मारा है इस तरह से तड़प तड़प कर मरे।

*मृतिका पुलिस आरक्षक की बेटी आंचल साकेत*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!