Breaking News in Primes

अवैध मादक पदार्थ विक्रय के खिलाफ चुरहट पुलिस बड़ी कार्यवाही।

20 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपियों को किया गिरफतार,4.12 लाख का मशरुका जप्त।

0 1

अवैध मादक पदार्थ विक्रय के खिलाफ चुरहट पुलिस बड़ी कार्यवाही।

 

20 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपियों को किया गिरफतार,4.12 लाख का मशरुका जप्त।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

चुरहट पुलिस ने अवैध नशे के क्रय विक्रय के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 किलो अवैध गांजा के साथ दंपत्तियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।उक्त कार्यवाही नवागत पुलिस कप्तान संतोष कोरी के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चुरहट उप निरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में चुरहट पुलिस द्वारा की गई है।

प्रेस रिपोर्ट जारी कर जानकारी देते हुए बताया गया है कि थाना प्रभारी चुरहट को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झलवार निवासी नागेन्द्र पटेल अपनी पत्नी निशा पटेल के साथ मोटर साइकिल पर गांजा लेकर चुरहट बाईपास की ओर आ रहा है।सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम सर्रा बाईपास पर घेराबंदी कर रेड की। इस दौरान लाल-काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक बोरी से 20 पैकेट गांजा (कुल वजन 20 किलो, अनुमानित कीमत 3,20,000 रुपये बरामद किया गया।बरामदगी के साथ आरोपियों की मोटरसाइकिल कीमत 80,000 रुपए एवं मोबाइल कीमत 12,000 रुपए इस प्रकार कुल लगभग 4,12,000 रुपए का मशरूका जप्त किया है।साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया है। साथ ही, आरोपी उक्त मादक पदार्थ कहाँ से लेकर आए थे और इसकी आपूर्ति किसे की जानी थी, इस संबंध में विस्तृत जाँच जारी है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपक बघेल, सहायक उप निरीक्षक मनोज प्रजापति, प्रधान आरक्षक लल्लू विश्वकर्मा, आरक्षक विवेक द्विवेदी, उदय प्रकाश तिवारी, आनंद सिंह, तिलक राज सिंह एवं महिला आरक्षक आकांक्षा सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

 

इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक सीधी ने उचित पुरस्कार की घोषणा किए है।

 

नशे का अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं–एसपी

 

पुलिस अधीक्षक सीधी नें कहा कि जिले की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि नशे का अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि युवाओं को नशे से मुक्त सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए और समाज को इस बुराई से बचाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!