Breaking News in Primes

20 न्यायिक खण्डपीठ ने 1670 प्रकरणों का निपटारा करते हुए 01 करोड़ 67 लाख 99 हजार 677 रुपए वसूली।

0 1

20 न्यायिक खण्डपीठ ने 1670 प्रकरणों का निपटारा करते हुए 01 करोड़ 67 लाख 99 हजार 677 रुपए वसूली।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज 13 सितंबर 2025 दिन शनिवार को जिला न्यायालय सीधी एवं सिविल न्यायालय चुरहट, रामपुर नैकिन तथा मझौली में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1670 प्रकरणों का निपटारा करते हुए एक करोड़ 67 लाख 99 हजार 677 रुपए वसूली वसूला गया।

 

राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयाग लाल दिनकर, विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत यतीन्द कुमार गुरू, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह एवं अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा जिला न्यायालय परिसर में दीप प्रज्वलन कर किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रयाग लाल दिनकर ने अधिवक्तागण से प्रकरणों का जल्दी निराकरण करने की अपील की एवं अभिभाषकगण से सहयोग की अपेक्षा की एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रेरित किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि न्याय के सिद्धांत है न्याय सरल एवं सहज हो इसके लिए नेशनल लोक अदालत का गठन किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने का निरंतर प्रयास रहना चाहिए। श्री सिंह ने अभिभाषकगण को अंतिम समय तक लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण करने हेतु बल दिया।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार शिवहरे ने न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण से प्रकरणों का निराकरण मध्यस्थता के माध्यम से करने की अपील की एवं अभिभाषकगण से सहयोग की अपेक्षा की। जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक ने कार्यक्रम में उपस्थित हुये समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा नेशनल लोक अदालत में अधिवक्तागण से सहयोग की अपेक्षा की साथ ही कार्यक्रम का संचालन भी किया।

 

जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय सीधी में 13 खंडपीठें, व्यवहार न्यायालय चुरहट में 03, मझौली में 02 व रामपुर नैकिन में 02 खंडपीठे गठित की जाकर कुल 20 न्यायिक खंडपीठें गठित की गई थी। नेशनल लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशियेबल इस्ट्रूमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत चेक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय तथा, नगर पालिका के जलकर से संबंधित प्रकरणों के सहित विद्युत वितरण कम्पनी, समस्त बैंकों के ऋण वसूली मुकदमा पूर्व प्री-लिटिगेशन के प्रकरण इस लोक अदालत में निपटारे हेतु रखे गये।सीधी, चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित कुल 571 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये जिनमें 415 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। इसी प्रकार कुल 8615 प्री-लिटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये जिनमें 1255 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। इस प्रकार नेशनल लोक अदालत में कुल 1670 प्रकरणों का निराकरण हुआ। मोटर दुर्घटना दावा के अन्तर्गत 19 क्लेम प्रकरण निराकृत किये गये जिसमें पक्षकारों को 7367500 रूपये की क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त हुई। विद्युत अधिनियम से संबंधित एवं न्यायालय में लंबित लगभग 74 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें हजारो रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ तथा विद्युत के 308 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 2870000 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नेशनल लोक अदालत में 6383000 रूपये के चेक बाउंस के 28 प्रकरणों का निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत में 237 आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों, 18 वैवाहिक प्रकरणों, 18 सिविल प्रकरणों तथा 18 अन्य प्रकरणों का निराकरण सफलतापूर्वक किया गया। नेशनल लोक अदालत में बैंक वसूली के 133 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें विभिन्न बैंकों को रूपये की राशि प्राप्त हुई। नगरीय निकाय के अन्तर्गत, जलकर कर के 697 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें नगरीय निकायों को लगभग 2762177 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

 

 

*मझौली में 11लाख 33हजार600की हुई वसूली*

 

जिले भर के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीधी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशानुसार सिविल न्यायालय मझौली मे भी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में उभय पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर विभिन्न 48 प्रकरणों का निराकरण किया गया ।उक्त निराकरण प्रकरणों में न्यायाधीश सुश्री शिवांगी सिंह परिहार एवं सुश्री रुचि परते अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गौतम , पूर्व अध्यक्ष सुधीद्र शुक्ला, एंड .कमलेश रजक, श्याम कार्तिक पांडे, उमेश कुमार पाण्डेय,राजकुमार नामदेव, राजेश सिंह ,कृष्णपाल सिंह एवं न्यायालयीन कर्मचारी राजेश बंसल, बालेंद्र विश्वकर्मा ,अमित गोस्वामी, राजेश कुशवाहा, शेषमणि सोंधिया, संजय यादव, राघव रावत, पटेल तथा अन्य कर्मचारी गणों की अहम भूमिका निभाई गई।न्यायालय वरिष्ठ खंड मझौली में कुल 25 प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया जिसमें चेक बाउंस के प्रकरण में 468000 सहित जलकर एवं बैंक रेट 165600 की वसूली की गई तथा कनिष्ठ खंड न्यायालय मझौली सुश्री रुचि परतेके न्यायालय में लंबित 23 प्रकरण में से चेक बाउंस के प्रकरण में 500000 की वसूली की गई एवं राजीनामा कर प्रकरण समाप्त कराया। इस दौरान उभय पक्षों को फलदार वृक्ष दिया जाकर प्रोत्साहित किया गया एवं न्यायाधीश एवं अधिवक्ता गणो द्वारा न्यायालय परिसर के अंदर वृक्षारोपण किया गया।

 

*जिला न्यायालय में इनकी रही उपस्थिति*

कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रयाग लाल दिनकर, विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत यतीन्द्र कुमार गुरू, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दीपक शर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह बघेल, शासकीय अभिभाषक सुखेन्द्र द्विवेदी, जिला न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार सोनी, सुश्री उर्मिला यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश कुमार शिवहरे, न्यायाधीशगण सुश्री सुनीता रावत, सोनू जैन, कपिल देव काछी, मृदुल लटौरिया, अभिषेक साहू, जिला अभियोजन अधिकारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी प्रशांत पाण्डेय, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पूजा गोस्वामी, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी कु. सीनू वर्मा, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार श्रीवास्तव, बाबूलाल सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सत्यप्रकाश पाण्डेय, देवेन्द्र प्रसाद द्विवेदी तथा सचिव जिला अधिवक्ता संघ रवीन्द्र गौतम, अधिवक्तागण राजेन्द्र सिंह परिहार, उदयकमल मिश्रा सहित अन्य अधिवक्तागण तथा विद्युत विभाग, बैंक एवं नगरीय निकाय के प्रशासनिक अधिकारीगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सदस्य एवं जिला न्यायालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!