कल 14 सितम्बर को संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर को लेकर बैठक आयोजित
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जिला कोंग्रेस सेवादल द्वारा जिला स्तरीय तीन दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर को लेकर डग विधानसभा स्तर पर विधानसभा प्रभारी गोपाल सिंह चायड़ा के नेतृत्व में ब्लाक डग व भवानीमंडी की बैठक (सहयोगी प्रशिक्षण शिविर) रखी है जो रविवार दोपहर 1.00 बजे नगर कांग्रेस कार्यालय भवानीमंडी में होना है।
ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आनन्द काला ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता सेवादल के जिलाध्यक्ष नंदसिंह राठौड़ करेंगे। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक स्नेहलता, विधानसभा प्रत्याक्षी चेतराज गहलोत, भवानीमंडी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रोड़सिंह परमार एवं डग ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह प्रतिहार रहेंगे।
इस बैठक में ब्लाक व नगर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई व समस्त अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि को बैठक में आमंत्रित किया गया है।
*फोटो :~ शिविर आयोजन पोस्टर*