राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें288 प्रकरणों में
समझौते के तहत 2, 07, 78, 417 की राशि का निस्तारण किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें288 प्रकरणों में
समझौते के तहत 2, 07, 78, 417 की राशि का निस्तारण किया।
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति रोहित सक्सेना वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवानीमंडी के निर्देशन में तालुका भवानीमंडी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
लोक अदालत के माध्यम से पारिवारिक प्रकरणों एन आई एक्ट प्रकरण सिविल प्रकरणों मोटर दुर्घटना दावा, विथड्रो संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया साथ ही लोक अदालत में प्री लिटिगेशन प्रकरणों में विभिन्न प्रकृति के प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया जिसमे जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के बिल संबंधी प्रकरणों में 87 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 12,90,929 रुपए वसूल कराए गए इसी प्रकार बैंकों के 08 प्रकरण का निस्तारण कर 11,17, 800 रुपए बैंकों के वसूल करवाएं। लोक अदालत में बार एसोसिएशन भवानीमंडी का भी सहयोग रहा जिसमें अधिवक्ता मुकेश कुमार, सचिन राजावत, रमेशचंद नागर, मंजूर अहमद, जसवंत सिंह, रवि कुमार शर्मा, हरीश खंडेलवाल संजय चतुर्वेदी, इंद्रसिंह लोर, अनूप पाटीदार,राजेश गुप्ता , विकास पाटीदार, सतीश गुप्ता, स्वतंत्र व्यास, विधान चंद्र भटनागर, कैलाश जैन, हेमराज शर्मा, सुरेश कुमार नागर व अन्य अधिवक्ताओं ने सहयोग प्रदान किया । इसी प्रकार फौजदारी के 89 प्रकरण और एम ए सी टी के 5 प्रकरणों में 23,81,000 रुपए, वैवाहिक विवाद के 8 प्रकरण, दीवानी के 6 प्रकरणों में 20000, भरण- पोषण के 28 प्रकरणों में 3,86,000 एवं 138 एनआई एक्ट के 42 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 1,55,82,688 रुपए का पक्षकारों में समझौता करवाकर निस्तारण किया गया तथा 15 प्रकरण बंद किए। लोक अदालत में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, भारत संचार निगम लिमिटेड,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, राजस्थान ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आई सी आई सी आई बैंक आदि के प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तालुका मुख्यालय पर 2 बेंच का गठन किया गया था जिसमें बेंच संख्या 1 में अध्यक्ष रोहित सक्सेना वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवानीमंडी एवं सदस्य उपखण्ड अधिकारी श्रृद्धा गोमे सम्मिलित रहे एवं बेंच संख्या 2 में शहनाज खान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट भवानीमंडी एवं सदस्य रामनाथ सिंह सिसोदिया, पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे उनके द्वारा पक्षकारों में बाद समझाइश राजीनामे करवाए गए।
लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल 193 प्रकरणों का निस्ताण कर 1,83,69,688 रुपए के समझौते कराएं तथा प्री लिटिगेशन में 95 प्रकरणों का निस्तारण कर 24,08,729 रुपए के अवार्ड पारित किए। इस प्रकार से तालुका भवानीमंडी में कुल 288 प्रकरणों का निस्तारण कर 2,07,78,417 राशि के समझौते करवाए गए। उक्त जानकारी कनिष्ठ सहायक राकेश द्वारा दी गई।
*फोटो : लोक अदालत में विभिन्न विभागों के शिविर*