Breaking News in Primes

राष्ट्रीय लोक अदालत में 48 प्रकरणों से 6लाख 65 हजार की हुई वसूली।

0 219

राष्ट्रीय लोक अदालत में 48 प्रकरणों से 6लाख 65 हजार की हुई वसूली।

 

सीधी/मझौली

 

जिले भर के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीधी एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सिविल न्यायालय मझौली में आज 13 सितंबर 2025 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में उभय पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर विभिन्न 48 प्रकरणों का निपटारा करते हुए 6लाख 65 हजार वसूला गया। उक्त प्रकरण में न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड सुश्री शिवांगी सिंह परिहार एवं सुश्री रुचि परते अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गौतम , पूर्व अध्यक्ष सुधीद्र शुक्ला, एंड .कमलेश रजक, श्याम कार्तिक पांडे, उमेश कुमार पाण्डेय,राजकुमार नामदेव, राजेश सिंह ,कृष्णपाल सिंह एवं न्यायालयीन कर्मचारी राजेश बंसल, बालेंद्र विश्वकर्मा ,अमित गोस्वामी, राजेश कुशवाहा, शेषमणि सोंधिया, संजय यादव, राघव रावत, पटेल तथा अन्य कर्मचारी गणों की अहम भूमिका निभाई गई। निराकृत प्रकरणों में न्यायालय वरिष्ठ खंड मझौली द्वारा कुल 25 प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया जिसमें चेक बाउंस के प्रकरण में 468000 सहित जलकर एवं बैंक रेट 165600 की वसूली की गई तथा कनिष्ठ खंड न्यायालय मझौली सुश्री रुचि परते के न्यायालय में लंबित 23 प्रकरण में से चेक बाउंस के प्रकरण में 500000 की वसूली की गई एवं राजीनामा कर प्रकरण समाप्त कराया। इस दौरान उभय पक्षों को फलदार वृक्ष दिया जाकर प्रोत्साहित किया गया एवं न्यायाधीशों एवं अधिवक्तागणो द्वारा न्यायालय परिसर के अंदर वृक्षारोपण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!