अवैध रेत/बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को रोड किनारे छोड़कर भाग निकला चालक पुलिस ने किया जप्त।
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
थानाधिकारी भवानी मंडी रमेशचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत रात्रि को गश्त के दौरान पुलिस दल ने अवैध रेती / बजरी का परिवहन करते हुए एक टेक्टर-ट्राली (रेत/बजरी से भरी हुई) को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं प्रेमकुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के मार्गदर्शन में रमेशचंद मीणा पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी नेतृत्व में गठित के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कार्य की चेकिंग व रोकथाम में गश्त के दौरान पशु चिकित्सालय रोड भवानीमण्डी से अवैध रेती/बजरी का परिवहन कर ले जाते हुए एक टेक्टर-ट्राली (रेत/बजरी से भरी हुई) को जब्त किया गया।
विगत गुरुवार रात्रि को प्रधान आरक्षक अखेराम के साथ ग़श्ती दल के द्वारा अवैध कार्यों की चेकिंग व रोकथाम के दौरान दल को एक ट्रेक्टर फार्मट्रेक 45 नीला रंग का बिना नम्बर का सामने से आते हुआ नजर आया वहीं पुलिस दल को चेकिंग करते हुए देखकर रात का समय होने से चालक ट्रैक्टर ट्राली को रोड के किनारे छोड कर अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग निकला पुलिस दल के द्वारा जांच करने पर ट्राली को जिसकी ट्रॉली के डाले के नीचे तक रेत/बजरी भरी हुई थी चालक के भाग जाने पर पुलिस दल ने जप्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया गया। अवैध रेत बजरी को लेकर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
*फोटो :~ पुलिस के कब्जे में बजरी भरा ट्रैक्टर ट्राली*