Breaking News in Primes

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने स्कूटी के लिए विद्यार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर की 

खंडवा जिले के 172 टॉपर मेधावी विद्यार्थी हुए लाभान्वित

0 1

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने स्कूटी के लिए विद्यार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर की

 

खंडवा जिले के 172 टॉपर मेधावी विद्यार्थी हुए लाभान्वित

 

Khandwa::मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूलों की 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले 7832 मेधावी विद्यार्थियों के खाते में निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत राशि ट्रांसफर की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि इसमें खंडवा जिले के 172 मेधावी विद्यार्थी शामिल हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि प्रदेश में निःशुल्क ई-स्कूटी आईसीईएस योजना शैक्षणिक सत्र 2022-23 से संचालित की जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राऐं पात्र होते हैं जिन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं में समस्त संकाय को शामिल कर अपनी शाला में नियमित परीक्षार्थी के रूप में टॉप किया हो। बालिका विद्यालय की दशा में स्कूल की टॉपर एक बालिका को, बालक विद्यालय होने की दशा में एक टॉपर बालक को एवं को-एड स्कूल जिसमें बालक बालिकाएं दोनों अध्ययनरत हों की दशा में स्कूल की एक टॉपर बालिका एवं एक टॉपर बालक अर्थात एक स्कूल से दो विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान किए जाने का प्रावधान है। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के माध्यम से किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!