अतिवृष्टि पीला मोजक की मार से खराब हुई फसलों की बीमा राशि और मुआवजे की मांग को लेकर!
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
ब्लाक कांग्रेस कमेटी नें अध्यक्ष परमार के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा फसलों
भैसौदा मण्ड़ी/भवानीमण्ड़ी। इस साल अतिवृष्टि के साथ ही ईल्ली एवं पीला मोजक के प्रकोप से किसानों की सारी फसलें ख़राब हो गई है क्षेत्र के कई किसानों के द्वारा अपने अपने खेत से ख़राब हुई फसलों को दिखानें के लिये हाथों में लेकर उपखण्ड़ कार्यालय के सामनें पहुॅचा गया जहॉ धरना प्रदर्शन के साथ सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं नें किसानों की खराब हुई फसलों को लेकर अपने अपने उदबोधन में सरकार से फसल बीमा राशि के साथ ही उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की गई।
ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता अख्तर अली नें जानकारी देते हुए बताया कि उपखंड कार्यालय के सामने क्षेत्र के किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें धरना प्रदर्शनकर अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का बीमा एवं फ़सल योजना के अंतर्गत सर्वे कराकर किसानों को उनकी नष्ट हुई फसलों के लिये उचित मुआवजा दिया जानें की मांग को लेकर किसानों के द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपतें हुए पंद्रह हज़ार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजे की मांग की गई। साथ ही ब्लाक कांग्रेस ने सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध जताते हुए अवगत करवाया गया कि स्मार्ट मीटर उपक्रम के माध्यम से अन्याय पूर्ण एवं मनमाने बिजली बिल थमाए जा रहें हैं।
उपखण्ड़ अधिकारी श्रद्वा गोमें द्वारा उपस्थित कांग्रेसजनों एवं किसानों को कहा गया कि हमारे द्वारा किसानों की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है तथा राजस्व विभाग के दल द्वारा सर्वे करवाया जाकर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में आपकी कोई भी कार्यो को लेकर समस्या हो मुझे अवगत करवाये जिसे दूर करवाया जावेगा।
धरना प्रदर्शन में ब्लाक अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार, विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत, पूर्व विधायक स्नेहलता आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तौलिया, पालिका उपाध्यक्ष अनिल मीणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रसिंह राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश करावन, सरपंच मदन सिंह राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदिप सालेचा, ब्लाक महा मंत्री कालुलाल सालेचा, पंचायती राज संगठन जिला अध्यक्ष जोरावर सिंह चौहान, अभिभाषक लोकेश गुप्ता एवं श्याम सिंह चौहान, मास्टर प्रताप सिंह चौहान, पार्षद हखिम ख़ान, हरीश राठौर, राजिक अंसारी, वरुण मीणा, वीणा मेहरा, राम बेरवा, राजेश कुमार, गणेश सालेचा, महिला प्रदेश सचिव करुणा देवी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद काला, ज्योति प्रकाश दुआ आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान सम्मिलित रहे।
फोटो -003 धरना प्रर्दशन करते कांग्रेसजन एवं किसान
फोटो:~ हाथों में खराब हुई फसलें लेकर नारेबाजी करते
उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपते