श्रमजीवी पत्रकारों ने सीएम के नाम तहसीलदार गोपद बनास को सौंपा ज्ञापन।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
प्रांताध्यक्ष मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल मध्य प्रदेश शलभ भदौरिया के निर्देशन व संभागीय अध्यक्ष /महासचिव संभाग रीवा, जिला अध्यक्ष सीधी हरीश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला महासचिव शरद गौतम के अगुवाई में आज 11 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को जिले एवं ब्लॉक के पत्रकारों ने विथिका भवन में एकत्रित हो मागो का ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम तहसीलदार गोपद बनास को सौपा है। सौंप गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि
पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा योजना बर्ष 2025-26 के लिए बढ़ाई गई प्रीमियम राशि को और उस पर लगे जीएसटी को सहानभूतिपूर्वक शून्य करें।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश मे पांच लाख रुपये तक की पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क लागू किए जाने की घोषणा करें।
पत्रकार स्वास्थ्य बीमा राशि शून्य करने की मांग का 3 दिवस में निराकरण किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश सरकार की बीमा योजना को अस्वीकार करने के लिए बाध्य होगा। वही आवेदन करने की तिथि 22 सितंबर से 30 सितंबर तक बढ़ाने जाने की मांग रखी गई है। ज्ञापन पत्र सौंपे जाते समय महासचिव मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी शरद गौतम के साथ ब्लॉक अध्यक्ष सीधी अजय मिश्रा, अध्यक्ष मझौली अरविंद सिंह परिहार, सीधी पत्रकार पुष्पेंद्र विश्वकर्मा रामदयाल पांडे अशोक कुमार विश्वकर्मा ,कुसमी बिहारी लाल, मझौली ब्लाक इकाई कार्यकारणी के पदाधिकारी अपिल सिंह (रोहित), पंकज सिंह सोनू,पत्रकार साथी पंकज सिंह पत्रिका आदि शामिल रहे।