Breaking News in Primes

भाजपा मंडल ने क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह का जन्म दिन रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया!

देखिए 241 यूनिट रक्तदान कर बनाया रिकॉर्ड

0 2

भाजपा मंडल ने क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह का जन्म दिन रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया!

 

देखिए 241 यूनिट रक्तदान कर बनाया रिकॉर्ड

 

ब्लॉक संवादाता ओम सोनी

झालावाड़-बारां लोकसभा सांसद दुष्यंत सिंह के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने को लेकर इसे मानव सेवा के रूप में रक्तदान महादान के साथ भारतीय जनता पार्टी भवानीमंडी मंडल के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया गया। सांसद के जन्म दिवस पर मानव सेवा में योगदान देते हुए भाजपा मंडल के द्वारा गुरुवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 241 यूनिट रक्तदान कर रिकॉर्ड भी बनाया गया।

भवानी मंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया इस अवसर भाजपा सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा इस शिविर एवं आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सद्भाव, एकजुटता और समर्पण का प्रतीक दिखाई दिया जिससे ही यह विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हो सका है। रक्तदान शिविर के साथ ही आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक कालूराम मेघवाल, जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व आरपीएससी चेयरमैन श्यामसुंदर शर्मा, पूर्व वेयर हाउस मंत्री मानसिंह चौहान, प्रधान सुल्तान सिंह चौहान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीता पांडे, मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन सहित पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर के साथ ही आयोजित कार्यक्रम में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, कमलेश चतुर्वेदी, विनय पोरवाल, सुनिश दीक्षित, भूतपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पिंकी गुर्जर, पार्षद अविनाश जायसवाल, पुरूषोतम योगी, अमित पाटनी, सुगना गुर्जर, महेंद्र सिंह,राजकुमार गुप्ता, राहुल मेघवाल, सुरेश जैन करावन, नरेश माधवानी, सुरेशपाल यादव, संजू गुर्जर, विकास योगी, हबीब चौधरी, पार्थ दीक्षित, समीर खान, संजय शर्मा, अनुराग मोदी, रणजीत सिंह (दीवान), अनवर चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ, कनिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!