अमरावद से बागोद करीब दो किमी लंबी डामर की पक्की सड़क गारंटी पीरियड में उखड़ी
सड़क पर हुए गहरे जानलेवा गड्ढे,पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अधिकारियों औऱ ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सड़क निर्माण, बारिश में खुली पोल
अमरावद से बागोद करीब दो किमी लंबी डामर की पक्की सड़क गारंटी पीरियड में उखड़ी
दैनिक प्राईम संदेश::रायसेन
सड़क पर हुए गहरे जानलेवा गड्ढे,पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अधिकारियों औऱ ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सड़क निर्माण, बारिश में खुली पोल
रायसेन। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा अमरावत से बागोद सड़क निर्माण लगभग 2.10 किलोमीटर लंबी भोपाल के सागर सड़क कंटेक्शन कंपनी द्वारा लागत 168.33 लाख रुपये से कराया गया था।यह सडक निर्माण इतना घटिया निर्माण कराया गया था जो सालभर भी नहीं टिकी।इस सड़क का निर्माण 26 सितंबर 2022 से लेकर 4 जुलाई2024 में हैंडओवर कर दी गई थी।यहां से दिनरात गुजरने वाले ईंटभट्टों के लोडिंग वाहनों ने नई डामर की पक्की सड़क के डामर साईंड़ों को जगह जगह से उधेडकर रख दिया है। सड़क पर मौजूदा समय में गड्ढे ज्यादा डामर की सड़क काम रह गई है ग्रामीणजनों का आरोप है कि सागर सड़क कंपनी के ठेकेदार सागर साहू ने घटिया नकली डामर की सड़क बनाई थी जो अभी गारंटी पीरियड में है उन्होंने सड़क दोबारा से मरम्मत की मांग की है।इस बेहद सड़क का निर्माण एसडीओ नितिन पटेल, इंजीनियर आरसी बिटोरिया और सड़क निर्माण सड़क ठेकेदार सागर साहू भोपाल की मिलीभगत से तमाम नियम कायदों मापदंडों को ताक पर रखकर घटिया निर्माण कर सिर्फ औपचारिक्ता निभाई गई थी।
अमरावद वाजयाफ्त से बेतवा नदी पुल घटिया सड़क निर्माण का उपयोग, पीडब्ल्यूडी ने 8 माह पहले बनाई सड़क टूटी, नहीं कर रहे सुनवाई
रायसेन के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से शहर के आसपास घटिया सड़क निर्माण हो रहा है। अधिकारी सड़क बनने के बाद निरीक्षण करने तक नहीं पहुंच रहे है। हालात यह है कि बिना निरीक्षण किए ही ठेकेदारों को भुगतान कर रहे हैं।अमरावत वाजयाफ्त से लेकर बागोद गांव को भी जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग रायसेन द्वारा भोपाल के सड़क ठेकेदार सागर साहू द्वारा घटिया सड़क और बेतवा नदी पर पुल कराया गया था।
इसी तरह का पीडब्ल्यूडी रायसेन की घटिया सड़क निर्माण का यह दूसरा मामला सामने आया है।लाखों रुपये की लागत से बनीं यह सड़क भी पीडब्लूडी के और ठेकेदार के भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।यह सड़क भी ग्रामीण रंजन यादव पप्पू यादव ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से एक साल पूर्व ही बनाई गई थी। बारिश में अब सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
पापड़ बनीं सड़क पर चौतरफा सिर्फ गड्ढे
इस मार्ग पर डामर उखड़ गया है और गिट्टी कंक्रीट निकल गए हैं। कंक्रीट निकलने की वजह से अब वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं। ठेकेदार ने पहले तो अधिकारियों की मिलीभगत से डामर का कम उपयोग करके घटिया सड़क निर्माण किया। स्थानीय निवासी अब पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं तो सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
इनका कहना है
जल्द सड़क मरम्मत कराएंगे
हमने सड़क ठेकेदार सागर साहू भोपाल को सड़क मरम्मत के सख्त चेतावनी दी है।अन्यथा उसकी अमानत राशि विभाग राजसात कर लेगा।बीके सूत्रकार ईई लोनिवि रायसेन