रीवा: कुत्ते की मृत्यु पर 13वें दिन कराया कुत्तों को भोज, आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
रीवा, मध्य प्रदेश – इंसान और जानवर के रिश्ते की मिसाल पेश करते हुए रीवा निवासी एडवोकेट नेहा सिंह ठाकुर ने अपने पालतू कुत्ते की मृत्यु के 13वें दिन विशेष भोज का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने दर्जनों आवारा कुत्तों को भोजन कराकर अपने प्रिय कुतिया ‘सुग्रीव’ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
एडवोकेट नेहा सिंह ठाकुर ने बताया कि पाँच वर्ष पूर्व उन्होंने एक घायल कुतिया को सड़क किनारे से बचाया था और उसका नाम ‘सुग्रीव’ रखा था। कई वर्षों तक उन्होंने उसे परिवार के सदस्य की तरह पाला, लेकिन हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद सुग्रीव की मृत्यु हो गई।
नेहा सिंह ने कहा, “सुग्रीव सिर्फ एक जानवर नहीं थी, वो हमारे परिवार की सदस्य थी। उसकी आत्मा की शांति के लिए आज 13वें दिन कुत्तों को भोजन कराया। यह सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि जीवों के प्रति प्रेम और करुणा का प्रतीक है।”
इस अनोखी पहल को लेकर स्थानीय लोगों में भी सकारात्मक संदेश गया। उन्होंने नेहा सिंह की इस संवेदनशीलता और पशु-प्रेम को सराहा। उनका मानना है कि ऐसे कार्य समाज में जानवरों के प्रति संवेदना और संरक्षण की भावना को मजबूती प्रदान करते हैं।
नेहा सिंह ने अंत में अपील की कि, “आइए हम सब भी जीवों की रक्षा और देखभाल के लिए आगे आएं, क्योंकि वे भी इस धरती के बराबर हकदार हैं।”