Breaking News in Primes

आधार कार्ड का प्रयोगकर फर्जी सिम एलॉट कर बैचनें वाला आया पुलिस गिरफ्त में

0 193

आधार कार्ड का प्रयोगकर फर्जी सिम एलॉट कर बैचनें वाला आया पुलिस गिरफ्त में

*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*

जिला पुलिस अधिक्षक अमित कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सायबर अपराध में लिप्त सिम विक्रेता (पीओएस) विशेष अभियान में अधिकाधिक प्रभावी कार्यवाही करनें को लेंकर जिले के सभी थानाधिकारियों को टीम गठितकर सायबर आपराधों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये थे जिसको लेकर थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा ग्राहकों की जानकारी के बिना उनकी आईड़ी से (डीओटी) के केवाईसी के नियमों का उल्लधंनकर एक से अधिक बार केवाईसी कर फर्जी सिमें जारी करने वालों के खिलाफ करर्यवाही करते हुए अभियुक्त महेश मीणा 30 साल निवासी टगर मोहल्ला भवानीमण्ड़ी को गिरफ्तार करनें मे सफलता मिली। पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदशन में थाना प्रभारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल द्वारा मुखबीर से मिली जानकारी कि कोई आईड़ी से (डीआ टी) के केवाईसी के नियमों का उल्लधंनकर एक से अधिक बार केवाईसी कर फर्जी सिमें जारी कर रहा है जिस पर दल के द्वारा तस्दीक करनें को लेकर मुखबीर को पीओएस की सिम लेने भारत माता पार्क भवानीमण्ड़ी भेजा जहॉ सिम विक्रेता के द्वारा पीओएस नें एयरटेल की 9 सिम एक हजार रुपये प्रति सिम से दी। जिस पर कार्यवाही कर अभियुक्त के कब्जे से एयरटेल 10 सिमे 5 जी को जब्त कर आरोपी पर प्रकरण पंजिबद्व किया गया।

पुलिस द्वारा अपील की गई है कि अपने नाम से जारी सिंम कार्ड की जांच करें। संचार साथी एप के माध्यम से अपने नाम से जारी हुई सिम की जानकारी प्राप्त करें तथा अनावश्यक जाली सिम कार्ड की रिपोर्टकर उन्हे बंद करवाये। टीम में थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा, प्रआ विनोद सिंह,आरद्वाक तेज सिंह रवि सेन, विकास कुमार को सहयोग सराहनीय रहा।

*फोटो – 00 पुलिस गिरफ्त में आरोपी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!