निलंबन के बाद भी अधीक्षक ने निकाली छात्रावास की राशि
खालवा जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास में वित्तीय गड़बड़ी उजागर
*निलंबन के बाद भी अधीक्षक ने निकाली छात्रावास की राशि*
*खालवा जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास में वित्तीय गड़बड़ी उजागर*
खंडवा::खालवा स्थित जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास में उस वक्त चौंकाने वाला मामला सामने आया जब निलंबन के बावजूद तत्कालीन अधीक्षक नंदकिशोर काशीर द्वारा अगस्त माह में छात्रावास से हजारों रुपये निकाले गए। जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को 50,000 रुपये तथा अन्य को 9,000 रुपये, 6 अगस्त को 19,913 रुपये व 11 अगस्त को 6,000 रुपये का भुगतान किया गया।
*नए अधीक्षक ने खोली गड़बड़ियों की फाइल*
रामसु नरें ने सहायक आयुक्त को किया अवगत, दस्तावेज भी बदले गए नए अधीक्षक रामसु नरें ने जब जिम्मेदारी संभाली तो खाता-बही की जांच के दौरान कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक आयुक्त को पत्र लिखकर निलंबन काल में राशि निकाले जाने की जानकारी दी। इसके साथ ही छात्रावास का लेखा-जोखा सुव्यवस्थित करने के लिए नए दस्तावेज खरीदे गए।
*नियमविरुद्ध है निलंबन में राशि आहरण” – सहायक आयुक्त*
जांच के बाद राशि बैंक में जमा कराने का आश्वासन सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने कहा कि निलंबन के दौरान राशि आहरित करना नियम के खिलाफ है। वे दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रवाना हो रहे हैं और लौटने के बाद नियमानुसार जांच कर, निकाली गई राशि को बैंक खाते में जमा करवाया जाएगा।