*100 वर्ष पूर्ण होने पर स्वयं सेवक दंड लेकर घोष के साथ कदमताल करते निकले नगर में*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
पचपहाड़ कस्बे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसमे बड़ी संख्या में स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए पूरे अनुशासन के साथ दंड लेकर घोष के साथ कदमताल के साथ कदम से कदम मिलाकर पथ संचालन में चल रहे थे।
पथ संचलन पचपहाड़ के माताजी बाग से ध्वज वंदना के साथ प्रार्थना कर शुरू हुआ जो कि कुम्हार मोहल्ला, शीतल माता मंदिर, शिवालय मार्ग से ताराचंदजी की दुकान के सामने मुख्य मार्ग होता हुआ भेसोदा दरवाजा से होता हुआ नरसिंह मोहल्ला, श्री गणेश मंदिर, निकलकर अंजुमन गली से दाऊजी के मंदिर के पीछे की गली, सुभाष चौक एवं ब्रह्मपुरी मोहल्ला खारी कुई होता हुआ अपने गंतव्य स्थान माताजी बाग पर संचालन का समापन हुआ।
इस अवसर पर समाजसेवियों ने पथ संचलन का मार्ग में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन के दौरान थानाधिकारी रमेशचंद मीणा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साथ रहे।
*फोटो :~ संचालन में कदमताल करते स्वयं सेवक*