Breaking News in Primes

कड़ैया शाह के दबंगों पर जमीन कब्जाने के आरोप, पीड़ितों ने की न्याय की मांग

न्याय की आस में सालों से दर दर भटक रहे पीड़ित

0 31

कड़ैया शाह के दबंगों पर जमीन कब्जाने के आरोप, पीड़ितों ने की न्याय की मांग

 

न्याय की आस में सालों से दर दर भटक रहे पीड़ित

 

भारत भूषण विश्वकर्मा।

7400794801

भोपाल। बैरसिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कड़ैया शाह के दबंगों पर गरीबों की जमीन कब्जाने के आरोप लगाए गए हैं। पीड़ितों ने मीडिया से चर्चा में बताया कि कड़ैया शाह के दबंगों ने बल और छलपूर्वक उनकी जमीनों पर कब्जा जमा कर रखा है। पीड़ितों का कहना है कि अपनी जमीन वापस लेने की मांग करने पर उन्हें जानलेवा धमकियां दी जाती हैं। वहीं एक पीड़ित बुज़ुर्ग ने बताया कि उनके साथ दबंगों द्वारा मारपीट भी की जा चुकी है।

 

*सांसद से भी गुहार लगा चुके हैं पीड़ित*

बता दें कि दबंगों ने जिन पीड़ितों की जमीन पर कब्जा जमा रखा है वे पीड़ित कुछ समय पहले भोपाल सांसद आलोक शर्मा से मिलकर अपनी पीढ़ा व्यक्त कर चुके हैं। इस मामले में सांसद आलोक शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए आवश्यक और सख्त निर्देश भी दिए थे। लेकिन पीड़ितों को उनका हक अभी तक नहीं मिल पाया है।

 

इनका कहना है:-

मामला अभी मेरे मेरे संज्ञान में आया है, प्रकरण की जांच की जाएगी।

 

राजेन्द्र त्यागी

तहसीलदार, बैरसिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!