जिला नहीं चला पा रहे तो बता दें, मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को लगाई फटकार
मध्य प्रदेश में खाद वितरण की लचर व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त
जिला नहीं चला पा रहे तो बता दें, मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को लगाई फटकार
मध्य प्रदेश में खाद वितरण की लचर व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त
मध्य प्रदेश में खाद वितरण की लचर व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को भोपाल में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान उन्होंने प्रदेश के जिला कलेक्टरों की जमकर क्लास ली। सीएम ने बैठक में स्पष्ट लहजे में कहा, ‘अगर जिला नहीं चला पा रहे हैं तो बता दें।’ यह तीखी टिप्पणी तब सामने आई जब खाद वितरण में लगातार आ रही शिकायतों और अव्यवस्थाओं पर चर्चा हो रही थी।
पर्याप्त खाद की उपलब्धता के बाद भी क्यों हो रही है दिक्कत?
मुख्यमंत्री ने बैठक में जोर देकर कहा कि इस साल पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में खाद उपलब्ध कराया गया है। इसके बावजूद किसानों को वितरण केंद्रों पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो बेहद गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि जब पर्याप्त मात्रा में खाद है, तो फिर किसानों को लंबी कतारों में क्यों खड़ा होना पड़ रहा है? यह सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे तत्काल प्रभाव से खाद वितरण व्यवस्था को सुधारें और यह सुनिश्चित करें कि हर किसान तक समय पर खाद पहुंचे। चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में ऐसी शिकायतें दोबारा मिलीं, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी