भवानीमंडी में निकली राधेश्याम मंदिर से डोल ग्यारस पर भव्य शोभायात्रा
भगवान विष्णु के अवतारों की नयनाभिराम आकर्षक झाकिंयों के साथ भक्ति से सारोबार हुआ नगर
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
भवानीमंडी शहर में आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला जब जल झूलनी एकादशी के पावन अवसर पर प्राचीन सुप्रसिद्व श्रीराधेश्याम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भव्य डोल ग्यारस शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा बुधवार दोपहर 1 बजे नगर के आराध्य ठाकुर श्रीराधेश्याम प्रभु के सानिध्य में राधेश्याम मंदिर से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा के मार्ग में जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के साथ भगवान के अवतारो की झांकियों और डोल का भव्य स्वागत किया। भक्तों की भीड़ नगर के हर चौराहे पर उमड़ पड़ी और सभी ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के जयकारों से नगर का पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। भव्य शोभायात्रा राधेश्याम मंदिर से निकलकर स्टेशन चौराहा, बालाजी चौराहा, संस्कृत स्कूल चौराहा, हाई स्कूल चौराहा, अंबे माता मंदिर, नई सब्जी मंडी, गर्ल्स स्कूल चौराहा, बारह दुकान चौराहा होते हुए अंत में राधेश्याम बगीची पहुंची। पूरे मार्ग पर नगरवासी शोभायात्रा का बेसब्री से इंतजार करते रहे और जगह जगह भजन संध्याओं, झांकियों व सजावट के माध्यम से शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर डोल ग्यारस महोत्सव यात्रा में कई मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिनमें श्रीराधा रानी आसन सहित दरबार, श्री सांवलिया सेठ का भव्य दरबार, राधा कृष्ण रास, नृसिंह अवतार लीला, गुजराती डांडिया गरबा पार्टी, कथक नृत्य इसके अतिरिक्त दशावतार झांकी, वृषभावतार भगवान अवतार, करटक नृत्य तथा भजन संध्या जैसी प्रस्तुतियों नें श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
श्रीराधेश्याम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष के के राठी ने जानकारी में बताया कि नगर आराध्य ठाकुर श्री राधेश्याम प्रभु की शोभायात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली गई। नगरवासियों ने भी भक्ति भावना से इसमें भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। भक्तों की भीड़, पुष्पवर्षा, भजनों की गूंज और आकर्षक झांकियों से सजी यह शोभायात्रा देर तक नगर को भक्ति रस में सराबोर करती रही।
*फोटो : 001 आकर्षक झांकियों का कारवां एवं प्रस्तुति*